हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास दो यात्रियों से हजारों की लूट, कोतवाली पुलिस ने जताई अनभिज्ञता
बदमाशों ने रोडवेज स्टेशन के पास दो यात्रियों से हजारों की नकदी लूट ली। दो बदमाशों को एक पीडि़त ने दबोच लिया था मगर इनमें से एक कोतवाली के बाहर से फरार हो गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने लूट की घटनाओं से अनभिज्ञता जताई है।

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : बदमाशों ने रोडवेज स्टेशन के पास दो यात्रियों से हजारों की नकदी लूट ली। दो बदमाशों को एक पीडि़त ने दबोच लिया था, मगर इनमें से एक कोतवाली के बाहर से फरार हो गया। वहीं, कोतवाली पुलिस ने लूट की घटनाओं से अनभिज्ञता जताई है।
अल्मोड़ा निवासी कृपाल सिंह बिष्ट बीते सोमवार की रात रोडवेज स्टेशन के पास वाहन का इंतजार कर रहा था। इस बीच बाइक सवार दो युवक उसके पास आए और अल्मोड़ा जाने की बात कहकर कृपाल को केमू स्टेशन की ओर ले गए। केमू स्टेशन के पास एक युवक ने उसके मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा। इससे पहले कि वह संभल पाता, दूसरे युवक ने उस पर चाकू तान दिया। दोनों बदमाश उसका पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में 9600 रूपये की नगदी बताई जा रही है।
इधर, दूसरी वारदात हल्दूचौड़ में किसी काम से आए तिलौनी, पिथौरागढ़ निवासी चंद्र प्रकाश के साथ हुई। वह प्रेम टॉकीज के पास पिथौरागढ़ जाने के लिए टैक्सी में बैठा। चालक अन्य सवारियों की तलाश में निकल गया। चंद्र प्रकाश के मुताबिक उसके पास दो युवक आए और सगरेट पीने के लिए कहने लगे। मना किया तो एक युवक ने उसकी पेंट में ब्लेड मार दी और पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में 13700 रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे।
बदमाशों की तलाश के दौरान पीडि़त को पर्स में रखे कागजात राजपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मिल गए। चालक के साथ रोडवेज स्टेशन पहुंचे चंद्र प्रकाश ने एक बदमाश को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरे बदमाश को भी दबोचा। कोतवाली गेट के समीप तक लाने पर बदमाश दोनों को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं, एसएसआइ केएस नेगी ने बताया कि रोडवेज स्टेशन के आसपास दो यात्रियों से लूट की जानकारी उन तक नहीं पहुंची। किसी यात्री की ओर से पुलिस को शिकायती पत्र भी नहीं दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।