Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो भाइयों ने घर के आंगन में गाड़े थे नीले ड्रम, पुलिस को मिली खबर; खोदाई करने पर सामने आया चौंकाने वाला सच

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    मुखानी पुलिस ने फतेहपुर-गुजरौड़ा में छापा मारकर दो सगे भाइयों को कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। वे घर के आंगन में जमीन के अंदर ड्रमों में शराब छुपाते थे। पुलिस ने 250 पाउच कच्ची शराब बरामद की है और आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्यवाही की जा रही है। दोनों के खिलाफ पहले से ही आबकारी एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image
    पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। Concept Photo

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने दो शातिर सगे भाई को कच्ची शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया है। दोनों भाई लंबे समय से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे। कच्ची शराब के बारे में किसी को शक न हो इसके लिए वह अपने घर के आंगन में टिनशेड के कमरे में जमीन के अंदर नीले ड्रम गाड़कर उसमें कच्ची शराब छुपाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने छापा मारकर 250 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही दोनों आरोपितों पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्यवाही की है। एसएसपी पीएन मीणा के मासिक अपराध समीक्षा बैठक लेते ही मुखानी थाना पुलिस एक्टिव हो गई। शनिवार देर रात पुलिस ने दो पेशेवर अपराधी(सगे भाई) के ठिकाने में छापा मारी की।

    250 पाउच कच्ची शराब बरामद

    मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फतेहपुर गुजरौड़ा कंजर बस्ती पीपल के पेड़ के पास शनिवार रात छापामारी की। आरोपितों के घर के पास बने टिनशेड कमरे में चारपाई के नीचे जमीन में गाड़े नीले ड्रम से 250 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी घर की दीवार फांदकर फरार हो गए।

    आरोपितों की पहचान अरुण आर्या और करन आर्या निवासी फतेहपुर गुजरौड़ा के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले से ही छह आबकारी एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं।

    मुखानी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है। इनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से निर्देश मिले हैं। आरोपितों ने शातिराना अंदाज में कच्ची शराब को छिपाया था। मामले की विवेचना एसआई वीरेंद्र सिंह बिष्ट को सौंप दी गई है।