Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाकी में रील बनाना पड़ा भारी, लाइक-कमेंट के लिए अपलोड करते थे वीडियो; जांच की तो सामने आया सच

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:14 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के हल्द्वानी में इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर लाइक पाने के लिए पुलिस वर्दी का इस्तेमाल करने वाले दो युवक गिरफ्तार हुए। पुलिस ने चालान काटने के साथ माफीनामा लिखवाया और वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया। युवकों ने बाजार से वर्दी खरीदी थी। एसएसपी ने कहा कि वर्दी का दुरुपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें विस्‍तार से।

    Hero Image
    खाकी में रील बनाना पड़ा भारी, चालान बाद बनवाया माफीनामे का वीडियो

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब कंटेंट के चक्कर में पुलिस वर्दी का इस्तेमाल करना दो युवकों को भारी पड़ गया। जांच के बाद पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद चालान काटने के साथ ही पुलिस ने माफीनामे का वीडियो भी बनवाया। समाज में कोई औैर ऐसी हरकत न करें। इसलिए माफीनामे के वीडियो को पुलिस ने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया के बढ़ते क्रेज की वजह से इन दिनों हर कोई वीडियो बनाकर अपलोड कर रहा है। लाइक, कमेंट और ज्यादा लोगों तक पोस्ट पहुंचाने के लिए अलग-अलग अंदाज में वीडियो बनाई जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस भी अराजक तत्वों और अफवाहबाजों पर नजर रखने को इंटरनेट मीडिया सेल के माध्यम से निगरानी में जुटी है।

    हाल में पुलिस को एक वीडियो मिला। जिसमें दो युवक पुलिस वर्दी पहनकर रील बना रहे थे। वर्दी में तीन स्टार लगे हुए थे। जो कि महकमे में निरीक्षक रैंक के कंधों पर नजर आते हैं। इसके बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई। लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब से अधिकांश वीडियो डिलीट कर दिए थे।

    उसके बावजूद इनकी पहचान कोतवाली क्षेत्र निवासी दिनेश और मुखानी निवासी दिव्यांश के तौर पर हो गई। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि बाजार से वर्दी खरीदने के बाद उन्होंने वीडियो बनाया था। इसके बाद पुलिस ने वर्दी का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में दोनों का पुलिस एक्ट में चालान करने के साथ माफीनामा भी लिखवाया।

    पुलिस की वर्दी मर्यादा, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। वर्दी का मजाक उड़ाने के साथ समाज में भ्रम की स्थिति फैलाना कानून का उल्लंघन है। इस तरह के मामलों में कार्रवाई की जाएगी। - पीएन मीणा, एसएसपी