Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलसंकट : नलकूप खराब, नहरों के गंदे पानी से गुजारा कर रही 10 हजार की आबादी NAINITAL NEWS

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 08:51 AM (IST)

    नलकूप खराब होने से परेशान ग्रामीणों को नहरों के पानी के भरोसे रहना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में जलसंस्थान टैंकर से पानी बांट रहा है मगर यह वैकल्पिक इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

    जलसंकट : नलकूप खराब, नहरों के गंदे पानी से गुजारा कर रही 10 हजार की आबादी NAINITAL NEWS

    हल्द्वानी, जेएनएन : फतेहपुर के साफी फार्म स्थित नलकूप की मोटर फुंके तीन दिन हो चुके हैं। मंगलवार से जलसंस्थान ने नलकूप की मरम्मत का काम तो शुरू किया है, मगर लोग संकट से जुझ रहे हैं। इस नलकूप से फतेहपुर से लेकर लामाचौड़ तक के कई गांव जुड़े हैं। नलकूप खराब होने से परेशान ग्रामीणों को नहरों के पानी के भरोसे रहना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में जलसंस्थान टैंकर से पानी बांट रहा है, मगर यह वैकल्पिक इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। अधिकांश लोग नहरों के दूषित पानी से प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। साफी फार्म स्थित नलकूप से फतेहपुर बाजार के अलावा ईसाई नगर, कुरिया गांव, देवपुर कुरिया, लामाचौड़ खास, जयपुर पाडली, पीपलपोखरा, लामाचौड़ रामपुर, पदमपुर पडलिया, प्रेमपुर पडलिया गांव को पेयजल जलापूर्ति होती है। रविवार को नलकूप की मोटर फुंक गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

      जलसंस्थान ने मंगलवार से पाइप निकालने का काम शुरू करा दिया है। नलकूप की मोटर बदलकर जलापूर्ति शुरू होने में करीब पांच से छह दिन लगेंगे। वहीं, इस नलकूप पर करीब 10 हजार की आबादी की पेयजल व्यवस्था निर्भर है। तीन दिन से पानी का संकट गहराने से लोग जगह-जगह सड़क किनारे खाली बर्तन लेकर टैंकर का इंतजार कर रहे हैं। कुछ इलाकों में जलसंस्थान टैंकर भेज रहा है। क्षेत्रवासी दिनेश प्रसाद ने बताया कि टैंकरों से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कुछ इलाकों में ही हो पा रही है। अधिकांश आबादी नहरों के पानी का पेयजल के लिए भी प्रयोग कर रही है। इससे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

    पंचायत चुनाव के उम्मीदवार भेज रहे टैंकर

    आगामी पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। वहीं नलकूप खराब होने पर उम्मीदवार भी मददगार बनकर आगे आ रहे हैं। कुछ उम्मीदवारों ने अपने टैंकर गांवों में पानी बांटने के लिए लगा दिए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के बीच अधिक से अधिक लोगों को पानी बांटने की होड़ भी है।

    यह भी पढ़ें : बच्चों को मिलेगा डेंगू कार्ड, बचाव को लेकर करेंगे जागरूक