Uttarakhand Board : ट्रक चालक का बेटा प्रदेश में आठवें स्थान पर, किसान के बेटे ने भी लहराया परचम
के एन यू राइंका के गौतम खाती ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 95 फीसद अंक हासिल कर प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है।
पिथौरागढ़, जेएनएन : के एन यू राइंका के गौतम खाती ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 95 फीसद अंक हासिल कर प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। गंगोलीहाट के मल्ला गरखा गांव निवासी गौतम पिथौरागढ़ में अपने बड़े भाई और दादी के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता है है। उसका लक्ष्य आईआईटी में जाने का है। उसके पिता अशोक खाती गंगोलीहाट में गैस का ट्रक चलाते है। माँ गीता खाती गांव में रहती है।
नैनीताल जिले के समीपवर्ती पटवाडांगर के जीआईसी की मेधावियों ने भी कमाल कर दिया है। विद्यालय के दो छात्रों ने हाईस्कूल मेरिट सूची में स्थान बनाकर जिला मुख्यालय की शिक्षण व्यवस्था को बौना साबित कर दिखाया। बलदियाखान निवासी किसान भूपाल सिंह व गृहणी संतोष के बेटे तुषार ने 500 में से 469 अंक हासिल किए। जबकि इसी विद्यालय की प्रियंका बिष्ट ने 94.40 फीसद अंक हासिल कर टॉपर सूची में स्थान बनाया। तुषार और प्रियंका दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हैं। बोले मोदी ने कठिनाई में संघर्ष कर मुकाम हासिल किया। तुषार सेना में जाना चाहते हैं जबकि प्रियंका का सपना शिक्षक बनने का है।प्रियंका के पिता मदन सिंह दूरसंचार केंद्र में होमगार्ड जबकि माता भगवती ग्रहणी है।
ऊधमसिंहनगर के बाजपुर की दो छात्राओं ने 19 व 21वीं रैंक हासिल की है। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाजपुर में अध्ययनरत छात्रा निकिता जोशी को 19वीं रैंक व खुशबू शेखधर को 21वीं रैंक हासिल हुई है। इन दोनों होनहार छात्राओं को विद्यालय प्रशासन व परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दादी की पेंशन से पोते ने की पढ़ाई, स्कूल में टॉप
बाल संसार इंटर कॉलेज काठगोदाम में हाई स्कूल में निखिल टम्टा ने 90.4 हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। प्रथम श्रेणी में पास होने पर निखिल टम्टा को उनकी दादी तुलसी देवी और माता मंजू टम्टा व बडे भाई मनीष टम्टा ने मिठाई खिलाई। निखिल के पिताजी नहीं है, उनके पिता कुंदन टम्टा निजी व्यवसाय करते थे, 2004 में उनका निधन हो गया। तब से दादी की पेंशन से घर चलता है। मूल रूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग पुराना थल के रहने वाले निखिल अपनी मां व दादी के साथ जवाहर ज्योति दवा दूंगा में रहते हैं उनके बड़े भाई मनीष जनता ने भी 2018 में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।