Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आ सकेंगे भक्त, जान‍िए कब से शुुरू हो रहा है त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 12:32 PM (IST)

    कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का संचालन ठप होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधाएं हुईं। वहीं अब धीेरे-धीेरे स्थितियां सामन्य होने लगी हैं तो रेलवे ट्रेनों का संचालन पुन शुरू कर रहा है। दस महीने बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस फिर दौड़ती नजर आएगी।

    Hero Image
    फिर पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आ सकेंगे भक्त, शूरू हो रहा है त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन

    हल्द्वानी, जागरण संवादददाता : कोरोना काल के दौरान ट्रेनों का संचालन ठप होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधाएं हुईं। वहीं अब धीेरे-धीेरे स्थितियां सामन्य होने लगी हैं तो रेलवे ट्रेनों का संचालन पुन : शुरू कर रहा है। दस महीने बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस फिर दौड़ती नजर आएगी। टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में संचालित किया जाएगा। ट्रेन के रूट और टाइमिंग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शक्तिनगर से टनकपुर के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन आखिरी बार 25 मार्च को पहुंची थी। इसके बाद पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोविड-19 के संक्रमण काल के 10 माह हो चुके हैं। अब पूर्वोत्तर रेलवे  गोरखपुर ने ट्रेनों को विशेष एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस को  3 फरवरी, ट्रेन संख्या 05073 सिंगरौली से टनकपुर को 4 फरवरी और 05076 टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 2 फरवरी से चलाया जाएगा।

    ट्रेन संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर 3 फरवरी को रवाना होगी। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने समय सारणी को जारी कर दिया है। 05074 ट्रेन टनकपुर से सुबह 8:25 पर रवाना होगी,जो पीलीभीत 9:43 पर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 5076 स्पेशल टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 8:25 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी, जो 2 फरवरी को रवाना की जाएगी। ट्रेन संख्या 05075 एक्सप्रेस शक्तिनगर- टनकपुर को 3 फरवरी को रवाना किया जाएगा। इज्जतनगर मंडल के डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर-सिंगरौली, टनकपुर-शक्तिनगर ट्रेनों के संचालन के आदेश जारी हो गए हैं जो मुख्यालय को प्राप्त हो गए हैं।निर्धारित समय सारणी में ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा।