Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital में पर्यटकों के लिए खुला नया ठिकाना, पेड़ पर बने रूम में बिता सकते हैं रोमांच से भरी रात

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 08:11 AM (IST)

    Tree House उत्तरी जसपुर रेंज के अंतर्गत फाटो जोन में ट्री हाउस का शुभारंभ उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल व विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यहां ठहरना पर्यटकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा।

    Hero Image
    Tree House : यहां ठहरना पर्यटकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा।

    जागरण संवाददाता, रामनगर(नैनीताल): Tree House : तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो पर्यटन जोन में बना ट्री हाउस पर्यटकों के लिए खुल गया। पर्यटक यहां चार हजार रुपये शुल्क देकर रात में ठहर सकते हैं।

    यहां ठहरना पर्यटकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा। जल्द ही वन विभाग इसके लिए आनलाइन बुकिंग सुविधा भी शुरू करेगा।

    उत्तरी जसपुर रेंज के अंतर्गत फाटो जोन में ट्री हाउस का शुभारंभ उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल व विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

    शुल्क दो से बढ़ाकर चार हजार रुपये कर दिया

    वन विभाग ने यहां एक रात ठहरने का शुल्क अब दो से बढ़ाकर चार हजार रुपये कर दिया है। विभाग इसकी एडवांस आनलाइन बुकिंग कराने की भी तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन ट्री हाउस में नाइट स्टे की बुकिंग आफलाइन कालकाजी दिल्ली निवासी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर रणजीत सिंह व रामनगर निवासी मो. फैजल ने कराई।

    फाटो जोन में बनेंगे दो और ट्री हाउस

    फाटो जोन में सात माह पूर्व ट्री हाउस तैयार कर लिया गया था। विशाल पेड़ से सटाकर करीब 30 फीट ऊंचाई पर बनाए गए कमरे को विभाग ने ट्री हाउस नाम दिया है। जिसमें डबल बेड लगा हुआ है और दो लोग ही यहां ठहर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : उत्‍तराखंड में भगवान शिव का भव्‍य धाम, जहां वर्षभर एक साथ दर्शन देते हैं हिमालय के पांच केदार, ऐसे पहुंचें...

    प्रमुख वन संरक्षक सिंघल ने बताया कि अभी दो और ट्री हाउस बनाए जाएंगे। इसके अलावा इस जोन में वन विश्राम गृह के दो कमरों को भी पर्यटकों के बुकिंग कराकर ठहरने के लिए खोल दिया है। वर्तमान में फाटो जोन में एक ट्री हाउस को मिलाकर कुल तीन कमरे नाइट स्टे के लिए उपलब्ध हैं।

    एक सप्ताह के लिए हुई आफलाइन बुकिंग

    ट्री हाउस की बुकिंग फिलहाल आफलाइन की जा रही है। पर्यटक रामनगर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यालय में आकर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बुकिंग करा सकते हैं। फिलहाल अगले एक सप्ताह की बुकिंग अभी विभाग ने कर ली है।

    comedy show banner
    comedy show banner