उत्तराखंड में जश्ने ईद मिलादुनबी के जुलूस में एक युवक की मौत, घर में पसरा मातम
रामनगर में जश्ने ईद मिलादुनबी के जुलूस के दौरान कासिम सैफ़ी नामक एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय कासिम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कासिम शक्ति नगर का रहने वाला था और जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल हुआ था।

जासं, रामनगर । जश्ने ईद मिलादुनबी के जुलूस के दौरान एक युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में युवक को सरकारी अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्राम शक्ति नगर निवासी कासिम सैफ़ी पुत्र मुशर्रफ सैफ़ी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल था।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।