By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:20 AM (IST)
भवाली-रामगढ़ मार्ग पर महेशखान में लखनऊ के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मुक्तेश्वर से भवाली आ रही कार 80 मीटर गहरी खाई में गिरी। पुलिस और एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
संवाद सहयोगी, भवाली। भवाली-रामगढ़ रोड पर महेशखान क्षेत्र में बुधवार देर रात लखनऊ के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं।
पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात मुक्तेश्वर से रामगढ़ होते हुए भवाली की ओर आ रहे आदित्य शुक्ला (29) और रोहन अरोड़ा (29) निवासी कैलाशपुरी नियर ईको गार्डन आलमबाग लखनऊ, सुमित गुप्ता (27) निवासी कृष्णा नगर आलमबाग लखनऊ, तुषार तिवारी (28) निवासी अर्जुन नगर आलमबाग लखनऊ तथा मृदुल गुप्ता (29) निवासी गीता पल्ली ईको गार्डन लखनऊ की कार महेशखान में एक मोड़ से 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को मिली। कोतवाल भवाली उमेश मलिक, एसएसआइ आसिफ खान व रामगढ़ चौकी इंजार्च गुलाब सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। घने जंगल में अंधेरे के बीच पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
खाई में उतरने के बाद घायलों को सड़क तक लाकर 108 एंबुलेंस से सीएचसी भवाली पहुंचाया। चिकित्सकों ने आदित्य शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रोहन अरोड़ा को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तुषार तिवारी, मृदुल गुप्ता, सुमित गुप्ता को हल्की चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि मृतक के स्वजन के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।