Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड एक्‍सप्‍लोर करने आए थे बिहार के 8 पर्यटक, दो की हुई मौत; भीमताल में घटी घटना दे गई जिंदगी भर का गम

    भीमताल के चाफी स्थित मूसाताल नदी में दो पर्यटकों की डूबने से दुखद मौत हो गई। ये दोनों युवक प्रिंस यादव और साहिल पंजाब के पठानकोट में वायु सेना में कार्यरत थे। वे अपने दोस्तों के साथ घूमने आए थे जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    चाफी स्थित मूसाताल में दो पर्यटकों की नदी में डूबने से मौत. Concept Photo

    जासं, भीमताल । भीमताल के चाफी स्थित मूसाताल नदी में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। दोनों युवक वायु सेना में पंजाब के पठानकोट में कार्यरत थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का रेस्क्यू करके बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीमताल के चाफी स्थित मूसाताल नदी में गुरुवार को पंजाब से 8 पर्यटक घूमने आए थे। जिसमें चार युवक व चार युवतियां थीं। चारों युवक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो कि पंजाब के पठानकोट में कार्यरत थे। जिसमें से मृत्यु हुए दोनों युवक एयरमैन के पद पर पंजाब के पठानकोट में कार्यरत थे।

    इस दौरान घटना स्थल पर दो युवक प्रिंस यादव एवं साहिल ने नदी में नहाने के लिए उतरे थे। जहां पर पैर फिसलने की वजह से दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए। इस दौरान बाहर खड़े साथियों में चीख पुकार मच गया। देखते ही देखते दोनों युवक डूब गए। ऐसी स्थित में दोनों युवकों को बचाने के लिए कोई भी समय नहीं मिल पाया। साथ आए अन्य पर्यटकों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी।

    जहां स्थानीय लोग भी पहुंच गए।लोगों ने भी पर्यटकों को हर संभव बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर भीमताल एसओ विमल मिश्रा एवं सीओ प्रमोद कुमार साह ने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके दोनों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शवों को हल्द्वानी के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच करते हुए अन्य जानकारियां एकत्रित करने में पुलिस जुटी है।

    पंजाब के पठानकोट में एयरमैन के पद पर कार्यरत युवक भीमताल एवं नैनीताल घूमने आए थे। वह गुरुवार को भीमताल के चाफी स्थित मूसाताल नदी पहुंचे। यहां कुल 8 लोग आए थे, जिसमें चार युवक और चार युवतियां थीं। जिसमें से प्रिंस यादव और साहिल की नदी में नहाते समय अचानक डूबने से मौत हो गई। घटना स्थल पर पहले भी घटनाएं-घटित हो चुकी हैं। यहां पर पुलिस की तरफ से चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है, फिर भी पर्यटक चेतावनी बोर्ड की अनदेखी करते हैं। मामले की जांच की जा रही है। - प्रमोद कुमार साह, क्षेत्राधिकारी भीमताल