Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट पार्क में उफनाया नाला, ढाई घंटे तक 28 जिप्सियों व चार कैंटर में फंसे रहे पर्यटक; अटकी रहीं सांसें

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:40 PM (IST)

    नैनीताल के ढिकाला में नाला उफनाने और पेड़ गिरने से पर्यटक ढाई घंटे तक फंसे रहे। कॉर्बेट पार्क से लौट रहे 28 जिप्सियों और चार कैंटर के यात्रियों को वन विभाग ने सुरक्षित निकाला। खराब मौसम के कारण पर्यटकों को जल्दी चेकआउट करने के लिए कहा गया था। जामुन स्रोत में एक जिप्सी फंस गई थी जिसे चालकों की मदद से निकाला गया।

    Hero Image
    उफनाया जामुन स्रोत व बीच स्रोत में फंसी जिप्सी। Concept Photo

    जासं, रामनगर। कार्बेट पार्क के ढिकाला से लौट रहे करीब 28 जिप्सियों व चार कैंटर के पर्यटक नाले उफान पर आने व रास्ते में पेड़ गिरने से करीब ढाई घंटा तक जंगल में फंस गए। वनकर्मियों व अधिकारियों ने पर्यटकों के वाहनों को निकाला। पर्यटक पांच घंटे में कार्बेट पार्क से बाहर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जून से कार्बेट पार्क में नाइट स्टे बंद हो गया है। 14 जून को पार्क में नाइट स्टे के लिए गए पर्यटकों को रविवार को बाहर आना था। मौसम खराब होने पर सुबह ढिकाला वन विश्राम गृह में मौजूद सभी पर्यटकों को साढ़े नौ बजे तक पार्क से बाहर निकलने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि मौसम खराब होने से कभी भी नदी नाले उफना सकते हैं।

    सभी पर्यटकों ने ढिकाला से प्रातः साढ़े 9 बजे चेक आउट किया। जिससे कि डेढ़ घंटे में रामनगर पहुंच सके। इस बीच बारिश शुरू हो गई। ढिकाला से निकलते ही सर्पदुली रेंज के अंतर्गत जामुन स्रोत में भी उफान पर आ गया। हालांकि चार पांच पर्यटकों की जिप्सी स्रोत से निकल गई। लेकिन पर्यटकों की एक जिप्सी बीच स्रोत में फंसकर बंद हो गई। इससे पर्यटकों में हड़कंप मच गया।

    बताया जा रहा है कि स्रोत में फंसे पर्यटकों को जिप्सी चालकों की मदद से पार निकाला गया। यदि पानी ज्यादा होता तो पर्यटकों की जान पर बन सकती थी। तभी उधर से आ रहे पार्क वार्डन अमित गवासाकोटी ने अन्य जिप्सियों को आगे जाने से रोका। इसके बाद पानी कम होने का इंतजार करते रहे। इस दौरान जिप्सी चालकों व स्टाफ ने किनारे में पत्थर डालकर मार्ग को जिप्सी निकालने लायक बनाया।

    बड़सोती स्रोत, कोठीदूंगा स्रोत के उफनाने से भी पर्यटकों को पानी कम होने का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद कुछ दूर सड़क पर पेड़ गिरने से पर्यटकों की राह फिर रुक गई। वनकर्मियों ने कटर से पेड़ को काटकर मार्ग को सुचारू कराया। जिस वजह से पर्यटक दो बजे रामनगर पहुंचे। नाले में फंसी जिप्सी को दूसरी जिप्सी से खींचकर रामनगर लाया गया।जबकि उसके पर्यटक दूसरे जिप्सी से बाहर लाये गए।

    सुबह मौसम खराब हो गया था। पर्यटकों को जल्दी चेक आऊट के लिए कहा गया था। जामुन स्रोत पर काफी पानी आने से जिप्सियां फंस गई थी। एक जिप्सी बीच नाले में फंसकर बंद हो गई थी। स्टाफ व जिप्सी चालकों की मदद से मार्ग को चलने लायक बनाया, और पर्यटकों को बाहर लाया गया। एक जगह पर पेड़ गिरने से भी पर्यटक फंस गए थे। सभी पर्यटक सुरक्षित तरीके से बाहर आ गए हैं।अमित गवास्कोटी, पार्क वार्डन कार्बेट पार्क