Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में उमड़े पर्यटक, होटल व गेस्ट हाउस फुल; शहर की कई सड़कों पर दिनभर लगा रहा जाम

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:57 PM (IST)

    Nainital News नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है जिससे होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह से भर गए हैं। शहर के पर्यटन स्थल जैसे स्नोव्यू केव गार्डन और नैनी झील सैलानियों से गुलजार हैं। वाहनों की भीड़ के कारण कई मार्गों पर जाम लग गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। पर्यटक आगमन से पर्यटन व्यवसायी खुश हैं।

    Hero Image
    नैनीताल में पर्यटक उमड़े, होटल व गेस्ट हाउस पैक

    जागरण संवादाता, नैनीताल। सरोवर नगरी का ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन एकबार फिर से जोर पकड़ने लगा है। मंगलवार को यहां पर्यटकों की आवक अचानक बढ़ गई और शहर के होटल, गेस्ट हाउस व होम स्टे पैक हो गए। इसके साथ ही पर्यटक वाहनों से शहर के पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर गए। पर्यटक वाहनों की भीड़ से यहां माल रोड समेत कई अन्य मार्गों पर दिनभर जाम लगता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से मंगलवार को शहर के अधिकांश पर्यटन स्थलों में खासी रौनक देखने को मिली। इसके साथ ही माल रोड में भी खूब चहल पहल बढ़ गई। देर शाम तक नगर में दो हजार से अधिक पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई और 10 हजार से अधिक सैलानी आ पहुंचे। जिस कारण होटल व गेस्ट हाउस के अधिकांश कमरे सैलानियों से भर गए।

    वाहनों की भीड़ उमड़ती देख पुलिस को नगर की सीमा पर यातायात नियंत्रित करना पड़ा। यहां रूसी बाईपास व नारायण नगर बाईपास में वाहनों को पार्क करने के साथ ही मस्जिद तिराहा भवाली व ज्योलीकोट में भी ट्रैफिक कंट्रोल किया गया। पर्यटकों की भीड़भाड़ के चलते यहां स्नोव्यू, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व हनुमानगढ़ी में काफी चहल-पहल रही।

    नैनी झील में नौका विहार करने वाले सैलानियों का भी तांता लगा रहा। काफी संख्या में पर्यटक चिड़ियाघर भी पहुंचे। नयना देवी मंदिर में बड़ी संख्या में सैलानी नजर आए। शहर के बाजारों में भी सैलानियों की चहल-पहल रही।

    अधिकांश रेस्टोरेंट सैलानियों से भरे दिखे। पर्यटक वाहनों की भीड़ बढ़ने से माल रोड समेत अन्य मार्गों पर कई बार जाम लग गया। इसके अलावा हल्द्वानी रोड, भवाली रोड व कालाढूंगी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगती रहीं। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारी बेहद खुश नजर आए।