Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के कारण रोडवेज बसों से भेजा रहा नैनीताल, जानिए

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jun 2019 01:53 PM (IST)

    पर्यटन सीजन पर नैनीताल में बढ़े सैलानियों के दबाव को देखते हुए पुलिस ने काठगोदाम से शटल सेवा शुरू कर दी है। रविवार को भी रोडवेज बसों से पर्यटकों को नै ...और पढ़ें

    Hero Image
    पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के कारण रोडवेज बसों से भेजा रहा नैनीताल, जानिए

    हल्द्वानी, जेएनएन : पर्यटन सीजन पर नैनीताल में बढ़े सैलानियों के दबाव को देखते हुए पुलिस ने काठगोदाम से शटल सेवा शुरू कर दी है। शनिवार को जहां सात रोडवेज बसों से पर्यटकों को नैनीताल भिजवाया वहीं रविवार को भी इसी व्‍यवस्‍था को बहाल रखा गया। इसके अलावा कारें भी शटल सेवा में शामिल की गई हैं। नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम में वाहनों को खड़ा करने के लिए वैकल्पिक पार्किंग बनाई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी पडऩे व स्कूलों में छुट्टियां पड़ते ही सैलानियों का कुमाऊं की ठंडी वादियों में उमडऩा शुरू हुआ तो जाम की समस्या आने लगी। सैलानियों के वाहनों की संख्या के आगे पुलिस का महीनों का होमवर्क फेल हो गया। नैनीताल रोड पर रोजाना जाम की समस्या बन रही है। वीकेंड होने से शनिवार को भारी संख्या में सैलानियों के आने अनुमान से ही पुलिस ने तैयारी कर रखी थी। नैनीताल में पार्किंग फुल होने के बाद नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम में वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की गई। काठगोदाम चौकी प्रभारी दान सिंह मेहता ने बताया कि ट्रेनों से आने वाले सैलानियों को नैनीताल पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम किया गया है। शनिवार को सात बसें इस्तेमाल में लाई गईं। इससे दर्जनों टैक्सियों का दबाव नैनीताल रोड पर कम हुआ। इसके अलावा टैक्सियां भी शटल सेवा में शामिल की गई हैं, जो नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर सैलानियों को काठगोदाम इंटर कॉलेज की पार्किंग से नैनीताल तक छोड़ेंगी। नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर केवल उन्हीं वाहनों को काठगोदाम से आगे भेजा जाएगा, जिनके पास होटल पार्किंग की बुकिंग होगी। 

    भीमताल जाने वाले सैलानियों के वाहन में लगाए स्टीकर

    जिले के सीमावर्ती थानों के चेकिंग प्वाइंटों पर बाहर से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। लामाचौड़, गोरापड़ाव में चेकिंग के दौरान भीमताल की ओर जाने वाले वाहनों में तलाशी के बाद पीले रंग का स्टीकर लगाया जा रहा है, जिससे बार-बार सैलानियों को चेकिंग की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़े। इसके अलावा नैनीताल जाने वाले वाहनों को हर बैरियर पर रोककर तलाशी ली जा रही है। 

    उम्मीद से कम पहुंचे सैलानी 

    शनिवार व रविवार को वीकेंड डे होने से नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटकों व वाहनों के आने की उम्मीद थी। हालांकि प्रशासन की अनुमान से कम संख्या में सैलानी पहुंचे, जिससे नैनीताल रोड पर दिनभर में दो बार ही जाम की स्थिति बनी। हालांकि जगह-जगह खड़े पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था बनाने के लिए दिनभर पसीना बहाते रहे। काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जवानों की तैनाती की गई थी, जिससे जाम लगने पर कुछ देर बाद ही यातायात सुचारू करा द

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप