Hanuman Dham foundation day 2021 : जानिए क्यों देश-दुनिया में प्रसिद्ध है नैनीताल जिले का हनुमान धाम
Hanuman Dham foundation day 2021 नैनीताल जिले के रामनगर से सटे छोई गांव में स्थित हनुमान धाम का स्थापना दिवस बुधवार यानी आज मनाया जा रहा है। आयोजन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक दीवान सिंह बिष्ट शामिल हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, रामनगर : Hanuman Dham foundation day 2021 :नैनीताल जिले के रामनगर से सटे छोई गांव में स्थित हनुमान धाम का स्थापना दिवस बुधवार यानी आज मनाया जा रहा है। आयोजन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विधायक दीवान सिंह बिष्ट शामिल हो रहे हैं। ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य विजय ने बताया कि हनुमान धाम के मुख्य गेट का विधायक दीवान सिंह बिष्ट अनावरण करेंगे। इसके अलावा धाम के दिव्यांग सेवा केंद्र में ही फिजियोथेरेपी सेंटर बनाया गया है। इसका लोकार्पण भी किया जा रहा है। दोपहर ढाई बजे से धाम में सुंदरकांड व शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। बता दें कि हनुमान धाम सेवा और भक्ति का केंद्र है। यह भारत ही नहीं अलबत्ता दुनिया का अकेला ऐसा मन्दिर है जहां एक साथ बजरंगबली के नौ रूपों के साथ ही उनकी बारह लीलाओं के दर्शन होते हैं।
2011 से हो रहा है मंदिर निर्माण का काम
हनुमान धाम से संस्थापक आचार्य विजय बताते हैं कि हनुमान धाम में 2011 से मंदिर निर्माण का कार्य जारी है। बताते हैं कि हनुमान धाम भारत के पांचवें धाम के रूप में अपनी कीर्ति पताका पूरे विश्व में लहराएगा। क्योंकी हनुमान जी के नौ स्वरूप और 12 लीलाओं यानी उनके कुल 21 स्वरूप को दर्शाने वाला यह दुनिया में अकेला मन्दिर है। कहते हैं यह धाम देश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा एवं संवर्धन का प्रमुख केंद्र साबित होगा।
कार्बेट आने वाले श्रद्धालु भी पहुंचते हैं धाम
अभी हनुमान धाम पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है मगर मन्दिर के भव्य स्वरूप और मन्दिर में विराजमान हनुमान जी के विभिन्न रूप देखने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग पहुँच रहे हैं। किशनपुर छोई में अंजनी ग्राम के नाम से विख्यात हो चले हनुमान धाम में अब गिरिजा मन्दिर के अलावा कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक भी भारी संख्या में पहुँचते है।
संस्थापक ने बताई ये बात
आचार्य विजय कहते हैं कि हनुमान जी के जीवन के दो ही लक्ष्य थे सेवा और भक्ति। बस उनके आदर्शों पर चलते ही इस धाम का निर्माण किया है। धाम में भक्ति का काम यानी मन्दिर निर्माण और हनुमान जी के नौ स्वरूपों व 12 लीलाओं को मन्दिर में भक्तों के लिए स्थापित कर कर दिया गया है। अब सेवा कार्य के लिए काम होना बाकी है। जो प्रगति पर है।
ये है धाम में हनुमान के नौ रूप
1 - दिव्यस्वरूप
2 - माँ अंजनी के साथ बाल रूप
3 - राम जी के चरणों में दास्य रूप
4 - रमामणी हनुमान
5 - संकीर्तनी हनुमान
6 - पंच मुखी हनुमान
7 - संजीवनी हनुमान
8 - राम लक्ष्मण को कंधों पर लिए पराक्रमी हनुमान
9 - राम सीता हृदय में राममयी हनुमान।
दिव्यांग और वानप्रस्थ आश्रम का निर्माण बाकी
आचार्य विजय कहते हैं धाम में दिव्यांग सेवा केंद्र बनाने का काम हो चुका है। यहां से दिव्यांगजनों को कृतिम अंग निशुल्क भी दिया जाएगा। दिव्यांगों की सेवा में अब तक कई शिविर लगाए जा चुके हैं। इसी तरह वानप्रस्थ आश्रम बनना है जिसमें पति-पत्नी कुछ दिन आकर भक्ति भाव से यहाँ शांति पूर्वक अपना जीवन-यापन कर सकें। मन्दिर के संरक्षक विजय जी कहते हैं कि धाम के निर्माण के लिए पूरे देशभर से भक्तजन अपनी श्रद्धानुसार दान दे रहे हैं। जिससे धाम का काम चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।