नैनीताल में सड़क हादसे में तीन लोग घायल
नैनीताल में भवाली रोड में स्विफ्ट डिजायर हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद हलद्वानी रेफर कर दिया। ...और पढ़ें

नैनीताल, [जेएनएन]: भवाली रोड में स्विफ्ट डिजायर हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद हलद्वानी रेफर कर दिया।
घटना दोपहर तीन बजे की है। हल्द्वानी गेस एजेंसी प्रबंधक रवि मेहरा, मम्मी व पत्नी के साथ नैनीताल आ रहे थे। शहर से दो किमी दूर कैलाखान में सामने से तेज गति से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार बिजली के खंभे से टकरा दी। इसमें दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
महाराष्ट्र के पर्यटकों के दल ने तीनों घायलों को बीडी पांडेय अस्पताल पहुंचाया। 108 वाहन ना घटनास्थल पहुंचा और ना ही हल्द्वानी के लिए मिला। जिसके बाद घायलों को निजी वाहन से हल्द्वानी भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।