Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनबसा में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी मामले में उप्र निवासी तीन और गिरफ्तार

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 04:33 PM (IST)

    दोनों आरोपियों ने बताया कि निगोही ईसापुर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अपने साथियों कल्लू ओमप्रकाश महिपाल और जीवन के साथ मिलकर बनबसा मुख्य बाजार स्थित आशीष ज्वैलर्स में चोरी को अंजाम दिया था। करन उर्फ चीता तिजोरी तोडने में काफी माहिर है।

    Hero Image
    इससे पूर्व पुलिस ने चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    जागरण संवाददाता, बनबसा चम्पावत : पुलिस ने नवंबर माह में मुख्य बाजार स्थित आशीष ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 25 लाख रुपये की ज्वैलरी और नगदी बरामद की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस ने चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते वर्ष 12 नवंबर को मुख्य बाजार स्थित आशीष ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने धाबा बोलकर लाखों रूपयों की स्वर्ण और चांदी के आभूषणों के साथ नगदी में हाथ साफ कर लिया था। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने चार दिसंबर को चोरी का खुलासा करते हुए चोरी में शामिल चार आरोपियों को पकडकर जेल भेज दिया था और फरार अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गई है। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने पकड़े गए चोरों आरोपियों से गहन पूछताछ की।

    आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद लगभग दो माह से फरार आरोपियों को पकडऩे में पुलिस कामयाब रही। पुलिस व एसओजी टीम ने उत्तर प्रदेश के बदायूं से फरार आरोपी करन सिंह उर्फ  चीता 28 पुत्र बांकेलाल, निवासी भोजपुर, थाना कादरचौक, जिला बदायूं को पकड़ा। जिसकी निशानदेही पर उसके दो सहयोगी छत्रपाल उर्फ कैलाश 38 पुत्र सूरजमल निवासी भोजपुर, थाना कादरचौक, जिला बदायूं तथा विजय उत्तम थोरात 38 पुत्र उत्तम निवासी 78 थोरात बस्ती मूलानवाडी, संगली सुल्तंगदे महाराष्ट्र हाल निवासी गुलशन सर्राफा बाजार बदायूं उत्तर प्रदेश को भी पकड़ लिया।

    पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि निगोही, ईसापुर, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अपने साथियों कल्लू, ओमप्रकाश, महिपाल और जीवन के साथ मिलकर बनबसा मुख्य बाजार स्थित आशीष ज्वैलर्स में चोरी को अंजाम दिया था। उन्होने बताया कि करन उर्फ चीता तिजोरी तोडने में काफी माहिर है इसलिए हम उसे अपने साथ लेकर जाते है। पकड़े गये आरोपी छत्रपाल ने बताया कि उनके द्वारा चोरी का सारा माल सर्राफा बाजार बदायूं की दुकान में बेचा जाता है। टीम ने दोनों आरोपियों की मदद से सर्राफा बाजार स्थित उसकी दुकान से आभूषण गलाने वाले साथी विजय थोरात को भी पकड़ लिया।

    व्यापार मंडल ने टीम को किया सम्मानित

    पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा माह नवंबर में मुख्य बाजार स्थित आशीष ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासे करते हुए सभी आरोपियों को मय माल के पकडऩे पर बनबसा व्यापार मंडल के अध्यक्ष परमजीत सिंह और महामंत्री अभिषेक गोयल की टीम को बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।   

    टीम में यह रहे शामिल

    पुलिस टीम में सीओ अविनाश वर्मा, थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, शारदा चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, एसआई नवल किशोर, सुरेन्द्र कोरंगा, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, कांस्टेबल पवन कुमार, जगदीश कन्याल, विजय कुमार, देशराज सिंह, विनोद चौहान, अनिल कुमार, शौलेन्द्र सिंह, गिरीश भटृ, मनोज कुमार, प्रवीण गोस्वामी, भुवन पांडे शामिल थे।