एनएच-74 मुआवजा घोटाले में पिता-पुत्र समेत तीन किसान गिरफ्तार nainital news
बाजपुर-सितारगंज हाईवे (एनएच-74) मुआवजा घोटाले में अब किसानों पर कार्रवाई शुरु हो गई है। पुलिस द्वारा तीन किसानों को गिरफ्तार कर एसआईटी के सुपुर्द कर दिया।
बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : बाजपुर-सितारगंज हाईवे (एनएच-74) मुआवजा घोटाले में अब किसानों पर कार्रवाई शुरु हो गई है। पुलिस द्वारा तीन किसानों को गिरफ्तार कर एसआईटी के सुपुर्द कर दिया। इन पर आरोप है कि बैक डेट में भूमि की श्रेणी परिवर्तित करा अधिक मुआवजा लिया गया।
तीन वर्षो से जारी एनएच-74 मुआवजा घोटाले में प्रशासन फिर हरकत में आ गया है। अब एसआईटी सीधे दबिश न देकर स्थानीय पुलिस की मदद से किसानों की गिरफ्तारी में जुट गई है। बुधवार की सायं पुलिस ने करीब दो वर्ष से वांछित चल रहे पिता पुत्र सहित तीन को गिरफ्तार किया। कोतवाल नंदाबल्लभ भट्ट ने बताया कि विवेचना कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए सुबेग ङ्क्षसह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मुडिय़ा मनी, रामदिया चौधरी पुत्र स्वयंचंद्र चौधरी व कुलदीप चौधरी पुत्र रामदिया चौधरी को उनके घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को एसआईटी टीम के सुपुर्द कर दिया गया है। एसआईटी इन तीनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। वही किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिहं पड्डा ने कहा है कि सरकार किसानों के प्रति उदार रवैया अपनाए। किसानों को तत्कालीन अधिकारियों द्वारा गुमराह किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।