तेंदुए का शिकार हुई मासूम का अंतिम संस्कार न करने की धमकी, वन विभाग के अफसरों के हाथ पांव फूले
समीपवर्ती ज्योलीकोट के चोपड़ा ग्रामसभा के दांगड़ तोकगांव में मंगलवार को गुलदार के हमले में बच्ची की मौत की घटना से बुधबार को ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने आदमखोर गुलदार को ढेर करने की मांग को लेकर हंगामा किया।

जागरण संवाददाता, नैनीताल: समीपवर्ती ज्योलीकोट के चोपड़ा ग्रामसभा के दांगड़ तोकगांव में मंगलवार को गुलदार के हमले में बच्ची की मौत की घटना से बुधबार को ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने आदमखोर गुलदार को ढेर करने की मांग को लेकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करने की धमकी तक दे डाली। इससे वन विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूल गए।
मंगलवार देर शाम चोपड़ा के दांगड़ तोकगांव निवासी मोहन सिंह जीना कि पांच वर्षीय बेटी राखी पर गुलदार ने हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से जख्मी राखी ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को मारने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और इस बावत आदेश नहीं होने पर बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करने का एलान भी कर दिया। हंगामे की सूचना पर डीएफओ टीआर बीजूलाल विभागीय कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया, मगर ग्रामीण गुलदार को ढेर करने की मांग पर अड़े रहे। इसकी सूचना पर डीएम धीराज गब्र्याल ने भी आदमखोर गुलदार को शूट करने को लेकर वन विभाग से पत्राचार किया।
गुलदार को मारने के आदेश जारी
डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि गुलदार को शूट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। देवीधुरा निवासी हरीश धामी को शिकारी नियुक्त कर दिया गया है। पीडि़त परिवार को विभाग की ओर से तीन लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक भी सौंपा गया है। रेंजर बीएस मेहता ने बताया कि मौके पर दो पिंजरे लगाए गए हैं।
आदेश के बाद शिकार पहुंचा
गुलदार को मारने के आदेश होने के बाद नियुक्त शिकारी क्षेत्र में पहुंच गए है। रेंजर बीएस मेहता ने बताया कि गुलदार को ढूंढने के लिए फिलहाल वन कर्मचारी गश्त कर रहे हैं। गुरुवार को पांच से छह ग्रामीणों को भी टीम में शामिल कर गश्त बढ़ाई जाएगी।
दो और शिकारियों को भेजा बुलावा
रेंजर बीएस मेहता ने बताया कि फिलहाल एक शिकारी क्षेत्र में भेज दिया है। देहरादून से दो और शिकारी बुलाए गए हैं। यदि गुरुवार तक सफलता नहीं मिलती तो अन्य शिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।