Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की मजबूती के लिए होगा प्रवास कार्यक्रम, झंडा-पोस्टर लेकर गांव में रहेंगे दिग्गज

    गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव मीडिया कोऑर्डिनेटर जरिता लैतफलांग ने बताया कि प्रदेश की 670 न्याय पंचायतों में यह कार्यक्रम होंगे। पार्टी नेताओं को अलग-अलग गांव का जिम्मा मिला है। प्रवास के दौरान महिला युवा व छात्र चौपाल लगा भाजपा सरकार की नाकामियां बताई जाएंगी।

    By Prashant MishraEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 10:27 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रामीण इलाकों में पार्टी की मजबूती के लिए एक से तीन अक्टूबर तक प्रवास कार्यक्रम चलेंगे।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: 'कांग्रेस चली गांवों की ओरÓ अभियान के तहत शुक्रवार से प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज गांव-गांव में डेरा जमाएंगे। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत अन्य नेताओं को जिम्मा सौंपा गया है। सभी झोला लेकर गांव में दो रात व तीन दिन प्रवास करेंगे। झोले में कांग्रेस का झंडा, बैनर, पोस्टर आदि सामग्री होगी। ग्रामीण इलाकों में पार्टी की मजबूती के लिए एक से तीन अक्टूबर तक प्रवास कार्यक्रम चलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वराज आश्रम में गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव मीडिया कोऑर्डिनेटर जरिता लैतफलांग ने बताया कि प्रदेश की 670 न्याय पंचायतों में यह कार्यक्रम होंगे। पार्टी नेताओं को अलग-अलग गांव का जिम्मा मिला है। प्रवास के दौरान महिला, युवा व छात्र चौपाल लगा भाजपा सरकार की नाकामियां बताई जाएंगी। स्वास्थ्य-शिक्षा समेत हर मुद्दे पर बात होगी। जनता के बीच संवाद व जुड़ाव पैदा करने को वरिष्ठ नेता तय गांव के हर व्यक्ति से मिलेंगे। गांधी जयंती के दिन श्रमदान किया जाएगा। जरिता ने कहा कि कांग्रेस गांधी के विचारों के तहत संघर्ष करने वाली पार्टी है। इसलिए गांधी जयंती के दौरान यह व्यापक अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा। वार्ता में प्रदेश सचिव गोविंद सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पूर्व चेयरमैन हेमंत बगड़वाल, प्रवक्ता बीना जोशी आदि मौजूद थे।

    इन गांवों में रुकेंगे बड़े नेता 

    रानीखेत के गेरियर गांव में देवेंद्र यादव, कोटद्वार के सिगड्डी में हरीश रावत, सैंजी गांव पौड़ी गणेश गोदियाल, थानो देहरादून प्रीतम सिंह, बोरागोठ चम्पावत प्रदीप टम्टा, तुलेडी अल्मोड़ा गोविंद सिंह कुंजवाल, चौड़ गांव पिथौरागढ़ भुवन कापड़ी, रामपुर टोनिया नैनीताल रणजीत सिंह रावत, बीरू नगला ऊधमसिंह नगर तिलकराज बेहड़, नाकोट रुद्रप्रयाग जीतराम, मातली उत्तरकाशी राजेश धर्माणी, लालढांग हरिद्वार दीपिका पांडे सिंह, नौटी चमोली मनीष खंडूरी, टिहरी किशोर उपाध्याय, खेड़ा हल्द्वानी हरीश चंद्र दुर्गापाल व जरिता लैतफलांग।