भीमताल क्षेत्र में 24 मतदेय स्थल ऐसे हैं जहां पोलिंग पार्टियों को पैदल दूरी नापनी पड़ेगी
मतदान होने में अब 20 दिन ही बचे हैं मगर अभी तक कई पोलिंग सेंटर ऐसे हैं जो अभी तक सड़क और संचार जैसी सुविधाओं से भी अछूते हैं।
नैनीताल, जेएनएन : मतदान होने में अब 20 दिन ही बचे हैं, मगर अभी तक कई पोलिंग सेंटर ऐसे हैं, जो अभी तक सड़क और संचार जैसी सुविधाओं से भी अछूते हैं। जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में 24 मतदेय स्थल ऐसे हैं, जहां पोलिंग पार्टियों को सड़क से पैदल दूरी नापनी पड़ेगी। ओखलकांडा का कैड़ागांव, ककोड़ तथा कौंता पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को आठ तक पैदल चलना पड़ेगा। जिला उपनिर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार के अनुसार इन दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान से दो दिन पहले रवाना होंगी।
मतदेय स्थल मोटर मार्ग की दूरी पैदल दूरी
राउमावि पटरानी 35 पांच
राउमावि ककोड़ गांजा 35 आठ
राप्रावि कौंता 35 आठ
जीआइसी चकडोबा 140 एक
राप्रावि हरीशताल 140 चार
राप्रावि गौनियारो 145 दो
राप्रावि सुवाकोट पोखरी 150 दो
राप्रावि कुंडल 125 1.5
राप्रावि बरमधार 105 एक
जूहा भुमका- सौ पांच
राप्रावि मतौली 95 तीन
राप्रावि थली 90 तीन
राप्रावि जोश्यूड़ा 123 एक
राप्रावि-सुनकोट 125 दो
राप्रावि कैड़ागांव 145 आठ
राउमावि कैड़ागांव 130 तीन
राप्रावि धैना 145 चार
राप्रावि दिगोली 140 एक
राउमावि बड़ौन 115 एक
नोट: दूरी किमी में
छह मतदेय स्थलों पर संचार सुविधा नहीं
जिले के आधा दर्जन मतदेय स्थल ऐसे हैं, जहां संचार सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिला उपनिर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने धारी तहसील के एसडीएम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ओखलकांडा के ककोड़, कौंता, ल्वाड़ डोबा, आम हत्यारीताल हरीशताल, गौनियारो तथा अमजड़ पदमपुर में संचार सुविधा नहीं है। इन मतदेय स्थलों पर वायरलेस सेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।