Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में बर्फ में फिसलकर खाई में गिरा वाहन, असम राइफल्स के जवान की मौत, चार घायल

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 05 Feb 2022 04:15 PM (IST)

    पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावलखेेत गांव निवासी हीरा सिंह उम्र 52 वर्ष हाल निवासी खटीमा पूजा के लिए अपने गांव आए हुए थे। दौलाबलिया से कुछ आगे सिरतौला बैंड के पास सड़क में जमा बर्फ और पाले पर जीप असंतुलित होकर 60 मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी।

    Hero Image
    वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतक गांव वापस लौट रहे थे।

    संवाद सूत्र, गंगोलीहाट : तहसील क्षेत्र के सिरतौला बैंड के समीप एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप में सवार आसाम राइफल्स के जवान की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतक गांव वापस लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावलखेेत गांव निवासी हीरा सिंह उम्र 52 वर्ष हाल निवासी खटीमा पूजा के लिए अपने गांव आए हुए थे। पूजा में ज्यादा समय लगने और गांव में रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते वे बिरगौली गांव के लिए रवाना हुए। दौलाबलिया से कुछ आगे सिरतौला बैंड के पास सड़क में जमा बर्फ और पाले पर जीप असंतुलित होकर 60 मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी। वाहन गिरते ही हीरा सिंह ने जीप से कूद मार दी। जिससे उनका सिर पत्थरों से टकरा गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

    ग्रामीणोें के सहयोग से उन्हें सीएचसी लाया गया, सीएचसी लाए जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जीप में सवार संदीप सिंह, रमेश सिंह, चालक संजय सिंह, जगदीश सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एसआई दिनेश बिष्ट, कांस्टेबल नीरज चंद, होमगार्ड विशन राम ने अस्पताल पहुंचकर मृतक जवान का पंचनामा भरा जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यायल भेज दिया है। घायलों ने बताया कि जिस स्थान पर वाहन असंतुलित हुआ उस स्थान पर भारी बर्फ और पाला जमा था। जिसके चलते वाहन स्लिप कर गया।