कैमरे चेक करने गए वनकर्मियो के सामने आ गई बाघिन, फायरिंग कर जंगल में खदेड़ा
गुरुवार को घास लेने गई कानिया निवासी कमला देवी को बाघिन ने हमला कर मार डाला था। बाघिन पिछले कई समय से उस क्षेत्र में अपने बच्चों संग घूम रही है। बाघिन अपने बच्चों की सुरक्षा में लोगों पर हमले कर रही है।

जागरण संवाददाता, रामनगर : कार्बेट के बिजरानी क्षेत्र में दूसरे दिन भी बाघिन अपने दो बच्चों संग घटना स्थल पर मंडराती देखी गई। गनीमत रही कि वन कर्मियों की नजर बाघिन पर पड़ गई। वन कर्मियों ने हवाई फायर कर बाघिन को वहां से जंगल की ओर भगाया। रेंजर ने लोगों से जंगल न जाने की अपील की है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में गुरुवार को घास लेने गई कानिया निवासी कमला देवी को बाघिन ने हमला कर मार डाला था। बाघिन पिछले कई समय से उस क्षेत्र में अपने बच्चों संग घूम रही है। बाघिन अपने बच्चों की सुरक्षा में लोगों पर हमले कर रही है। वन कर्मियों की टीम घटना स्थल के समीप लगाए गए कैमरे चेक करने गई तो एक वनकर्मी की नजर दूर ऊंचे में खड़े बाघिन के बच्चे पर पड़ गई। इसके बाद बाघिन व उसका दूसरा बच्चा भी सामने आ गया। जिस जगह पर बाघिन दिखी उसी जगह पर उसका शिकार भी पड़ा हुआ था। बाघिन दहाड़ी तो वनकर्मी भी पीछे आ गए। इसके बाद वन कर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से दूरी बनाकर हवाई फायरिंग कर बाघिन को वहां से जंगल के अंदर भगाया। बिजरानी के रेंजर राजकुमार ने अपील की है कि बाघिन बच्चे के साथ घूम रही है। लिहाजा लोग लकड़ी व घास लेने या घूमने जंगल बिल्कुल न जाएं। बाघिन अब तक सात लोगों पर हमले कर चुकी है। रेंजर ने बताया कि बाघिन के बच्चे व्यस्क होने लगे हैं।
लोगों को रोकने के लिए मुस्तैद रहे वनकर्मी
सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को जंगल जाने से रोकने के लिए वन कर्मियों की टीम दिन भर मुस्तैद रही। कार्बेट प्रशासन द्वारा पिछले कई समय इस संबंध में लोगों को चेताया भी जा रहा है। जगह-जगह जंगल न जाने व बाघिन के खतरे से संबंधित पोस्टर चस्पा किए गए थे। इसके अलावा अनाउंस कराकर लोगों से जंगल न जाने की भी अपील की जा रही थी। घटना के बाद कार्बेट प्रशासन ने वन कर्मियों की पांच टीमें बनाकर जंगल के किनारे मुस्तैद कर दी। वन कर्मी लोगों को जंगल जाने से रोकने के लि गश्त कर रहे। कानिया गांव की प्रधान सुनीता घुघत्याल ने भी लोगों से जंगल न जाने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।