Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेेले में झूला झूल रहे दंपती पर काल ने मारा झपट्टा, दोनों की हुई मौत, जानिए क्या हुआ

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 06:03 PM (IST)

    न्यूरिया क्षेत्र में लगे मेले में झूले के टूट जाने से उसमे बैठे रुद्रपुर के दंपती की मौत हो गई जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

    मेेले में झूला झूल रहे दंपती पर काल ने मारा झपट्टा, दोनों की हुई मौत, जानिए क्या हुआ

    ऊधमसिंह नगर, जेएनएन : उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे न्यूरिया क्षेत्र में लगे मेले में झूले के टूट जाने से उसमे बैठे रुद्रपुर के दंपती की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अंतरराज्यीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के न्यूरिया थाना क्षेत्र के जोशी कालोनी इलाके में शुक्रवार को मां बसंती पूजन मेला शुरू हुआ था। कालोनी के रहने वाले देवेन मंडल की पुत्री शिवनगर, रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी बसंती (30), दामाद अशोक (35) व पौता गौरव (8) मेला देखने आए थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे तीनों मेले में लगे झूले में झूल रहे थे। इसी दौरान ट्राली का हुक टूटने से झूला करीब 25 फिट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अशोक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि बसंती ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल गौरव का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में देवेन मंडल ने झूला मालिक व झूला चलाने वाले के खिलाफ न्यूरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, दंपती की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    झूला टूटकर गिरने से हुई दंपती की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी दंपती पर ही थी। मृतक अशोक का एक बड़ा अविवाहित भाई शिवचरण दिमागी रूप से कमजोर है। इसके अलावा परिवार में छोटे भाई छत्रपाल, मुकेश व धर्मपाल के साथ ही बेटा गौरव भी है। मृत दंपती इन सभी का सहारा थे। उनकी मौत से यह सभी अनाथ हो गए हैं। दंपती का बेटा गौरव रुद्रपुर के ओम पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है। 

    यह भी पढ़ें : भीमताल झील में मिला अधेड़ का शव, गांव के व्‍यक्ति के थप्‍पड़ मारने से थे डिप्रेशन में

    comedy show banner
    comedy show banner