Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले माह अल्मोड़ा में बैठेगी राज्य सरकार की कैबिनेट, तैयारी में जुटा प्रशासन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 07:09 PM (IST)

    प्रदेश सरकार की कैबिनेट अगले माह जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं विकास संस्थान कोसी कटारमल में बैठेगी। तीन अक्टूबर की तिथि तय होने के बाद प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

    अगले माह अल्मोड़ा में बैठेगी राज्य सरकार की कैबिनेट, तैयारी में जुटा प्रशासन

    अल्मोड़ा, जेएनएन : प्रदेश सरकार की कैबिनेट अगले माह जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं विकास संस्थान कोसी कटारमल में बैठेगी। तीन अक्टूबर की तिथि तय होने के बाद प्रशासन तैयारी में जुट गया है। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारी पूरी कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के अनुसार कैबिनेट की बैठक में कुमाऊं मंडल की महत्वपूर्ण योजनाओं व गतिविधियों पर चर्चा के साथ ही विकास योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम नितिन सिंह भदौरिया के अनुसार कैबिनेट बैठक के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाना तय किया गया है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। भदौरिया ने बताया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत ने अक्टूबर में होने वाले अल्मोड़ा महोत्सव और रानीखेत की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले रानीखेत महोत्सव में भाग लेने पर भी सहमति व्यक्त की है।

    यह भी पढ़ें : सरकारी वाहनों के प्रदूषण की करानी होगी नियमित जांच