पानी के लिए रार : तल्ला के लोग मल्ला में नहीं बिछने दे रहे पेयजल लाइन
हिम्मतपुर तल्ला से मल्ला क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने से भड़के लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट से लेकर जलसंस्थान दफ्तर में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
हल्द्वानी, जेएनएन : हिम्मतपुर तल्ला व हिम्मतपुर मल्ला में रहने वालों के बीच पीने के पानी के लिए रार पैदा हो गई है। हिम्मतपुर तल्ला से मल्ला क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने से भड़के लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट से लेकर जलसंस्थान दफ्तर में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। तल्ला क्षेत्र के लोगों ने किसी भी कीमत पर मल्ला क्षेत्र के लिए पेयजल लाइनें नहीं बिछाने देने की चेतावनी दी है। हिम्मतपुर तल्ला क्षेत्र के लोग दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम कोर्ट पहुंचे और प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि हिम्मतपुर तल्ला क्षेत्र में एक नलकूप है, जिससे सिंचाई के साथ ही पेयजल की आपूर्ति भी की जाती है। वहीं इस नलकूप से एक लाइन हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र को बिछाई जा रही है। पूर्व में क्षेत्रवासियों के विरोध के बाद लाइन बिछाने का काम रोक दिया गया था। गुरुवार से फिर काम शुरू कर दिया गया। क्षेत्रवासियों के मुताबिक हिम्मतपुर तल्ला क्षेत्र के करीब पांच सौ परिवार नलकूप से जुड़े हैं। अधिकांश में पानी नहीं पहुंचने से निजी टैंकर से जलापूर्ति करनी पड़ती है। वहीं हिम्मतपुर मल्ला के लिए पेयजल लाइन बिछाने से तल्ला क्षेत्र में जलसंकट काफी गहरा जाएगा। उन्होंने बताया कि हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र में दो नलकूप हैं। उन नलकूपों से मल्ला क्षेत्र की पेयजल लाइनों को जोड़ा जाए।
क्षेत्रवासियों ने पेयजल लाइन जबरन बिछाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में भगवानपुर वार्ड के पार्षद चंद्र प्रकाश आर्य, संतोष नेगी, कांता, पीबी सनवाल, दीप्ति मिश्रा, गीता पाठक, हरीश चंद्र जोशी, दुर्गा दत्त, रमा पाठक, मोहनी देवी, कमला बौनी, गंगा भट्ट, प्रेमा, पुष्पा जोशी, मुन्नी पाठक, चंद्रकला कार्की, कैलाश चंद्र जोशी समेत दर्जनों महिलाएं व पुरुष शामिल थे।
पेयजल किल्लत से भड़के लोगों ने ईई को घेरा : रामनगर में ग्राम चोरपानी में पेयजल किल्लत को लेकर जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने शुक्रवार को जल संस्थान के ईई का घेराव किया। उन्होंने ईई पीके त्यागी के समक्ष अपना आक्रोश जताते हुए समाधान नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी। ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में जल संस्थान पहुंचे लोगों का कहना था कि चोरपानी गांव में जोशी कॉलोनी, भट्ट कॉलोनी व मानिला कॉलोनी में पानी की समस्या बनी हुई है। गांव में पानी की आपूर्ति नगर में स्थित जल संस्थान के टैंक से की जाती है। ऐसे में पानी कभी आता है तो कभी नहीं आता है।
करीब छह दिन से गांव के इन क्षेत्रों में लोग पेयजल के लिए परेशान है। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग ने समस्या के समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। विभाग द्वारा पानी नहीं आने के बाद भी बिल समय पर वसूल लिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके कनेक्शन चोरपानी में बने नए ट्यूबवेल से जोड़ दिए जाएं। इससे उस क्षेत्र में पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। ईई ने वार्ता के बाद पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान कमरूद्दीन, मुकेश सत्यवली, सुबोध चमोली, तेजेश्वर घुघत्याल, सुरेश आर्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।