Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता हुए रेस्टोरेंट कर्मचारी का शव नैनी झील से हुआ बरामद

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:17 PM (IST)

    12 दिन पहले लापता हुए एक रेस्टोरेंट कर्मचारी का शव नैनी झील से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

    लापता हुए रेस्टोरेंट कर्मचारी का शव नैनी झील से हुआ बरामद

    नैनीताल, जेएनएन : 12 दिन पहले लापता हुए एक रेस्टोरेंट कर्मचारी का शव नैनी झील से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। अलबत्ता पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
    मूलरूप से फटक्वाल डूंगरा, छाना खरकोटा लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी गोविंद पुत्र चंदन राम 21 तल्लीताल में बसंत रेस्टोरेंट में काम करता था। चार जनवरी को सुबह छह बजे बाद वह गायब हो गया। नैनीताल के होटलों में कार्यरत भाईयों रमेश, भुवन व बालम ने शहर समेत आसपास के इलाकों में उसे तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं लगा तो तल्लीताल थाने में तहरीर दी। बुधवार दोपहर 12 बजे तल्लीताल में पुराने रेलवे आरक्षण केंद्र के समीप झील में लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना तल्लीताल थाने में दी।
    सूचना पर सीओ विजय थापा, एसओ राहुल राठी समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। नाव चालकों की मदद से उसे झील से बाहर निकाला। फिर समीप के हिमालय होटल में कार्यरत बालम को बुलाया तो उसने शव की शिनाख्त उसने अपने भाई गोविंद के रूप में की। कुछ देर में उसके भाई भुवन व रमेश भी पहुंच गए। उन्होंने रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर भाई की हत्या का आरोप लगाया। एसआइ मनोज नयाल व एसआइ दलीप कुमार द्वारा पंचनामा भरा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाईयों का कहना है कि उनका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता। जल्द वह तहरीर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का शक
    मृतक गोविंद की पैंट की जेब से मिले पर्स में प्रेम पत्र भी मिला। जिसमें लिखा गया है कि गोविंद तुमसे बहुत प्यार करते हैं।पत्र मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि गोविंद ने प्रेम प्रसंग की वजह से झील में कूदकर छलांग लगा दी। इधर पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक युवक का रेस्टोरेंट संचालक द्वारा पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था।

    यह भी पढ़ें : बस ने मासूम को कुचला, भड़की भीड़ के पथराव में कोतवाल समेत आधा दर्जन घायल
    यह भी पढ़ें : उत्‍तराखंड के इस गांव में पीरियड के दौरान अलग भवन में रहती हैं महिलाएं