Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड व तमिलनाडु में चल रही थी वाहन फिटनेस एप की टेस्टिंग, सही रेस्पांस मिलने पर अब पूरे देश में होगा लांच

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2020 07:18 PM (IST)

    पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में सिर्फ दो राज्यों उत्तराखंड व तमिलनाडु में लांच किया गया वाहन फिटनेस एप टेस्ट में पास हो गया। अब इसे पूरे देश में लांच कर दिया जाएगा।

    उत्तराखंड व तमिलनाडु में चल रही थी वाहन फिटनेस एप की टेस्टिंग, सही रेस्पांस मिलने पर अब पूरे देश में होगा लांच

    रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश में सिर्फ दो राज्यों उत्तराखंड व तमिलनाडु में लांच किया गया वाहन फिटनेस एप टेस्ट में पास हो गया। कुछ संशोधन के बाद इसे पूरे देश में लांच कर दिया जाएगा। इससे वाहनों के फिटनेस जांच में पारदर्शिता आएगी। दरअसल, वाहनों के फिटनेस जांच में पारदर्शिता लाने के लिए छह दिसंबर को देश के दो शहरों में फिटनेस एप लांच किया गया। इसमें उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर एवं तमिलनाडु के सेलम जिले का अत्तुर एआरटीओ कार्यालय शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआरटीओ प्रवर्तन एवं नोडल अधिकारी फिटनेस एप संदीप सैनी ने बताया कि एक माह तक फिटनेस एप से वाहनों की जांच कराई गई। इस में अब तक करीब 400 वाहनों का फिटनेस कराया गया। एप के माध्यम से डेटा सर्वर पर अपलोड होता है। एक वाहन के फिटनेस में चार फोटो अपलोड की जाती है। ऐसे में सर्वर पर लोड बढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ और संशोधन कर इसे पूरे देश में लांच किया जाएगा।

    ऐसे बनेगा फिटनेस प्रमाण पत्र

    सबसे पहले वाहन संबंधित सभी दस्तावेज एआरटीओ कार्यालय में जमा करना होगा। फिटनेस संबंधित डेटा का वेरीफिकेशन होने के बाद वाहन की जांच की बारी आएगी। आरआइ के पास टैब में प्री-इंस्टाल फिटनेस एप में वाहन संबंधित जानकारी पहुंच जाएगी। इसके बाद वाहन को एआरटीओ चेकपोस्ट पर लाना होगा, जहां चारों ओर से चार फोटो ऐप के माध्यम से क्लिक कर अपलोड किया जाएगा। यह सीधे एआरटीओ प्रशासन के पोर्टल पर दिखेगा।

    यह भी पढ़ें : युवाओं के ताऊ बंशीधर भगत सोशल मीडिया पर छाए, कार्यकर्ता से लेकर समर्थकों तक ने पोस्ट की फोटो