Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    uttarakhand lockdown day 8 : गुरुजी ने खुद बेटे का बाल काटा, आप भी देखें उनके हजामत का हुनर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 03:02 PM (IST)

    वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के बीच जीवन और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जूझने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है।

    uttarakhand lockdown day 8 : गुरुजी ने खुद बेटे का बाल काटा, आप भी देखें उनके हजामत का हुनर

    गणेश पांडे, हल्द्वानी : वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के बीच जीवन और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जूझने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है। नाई की दुकान बंद होने से एक शिक्षक अपने बेटे के बाल काटने में खुद ही जुट गए। कटिंग की तस्‍वीरें उन्‍होंने फोसबुक पर शेयर की हैं। चकित करने वाली बात ये है कि गुरुजी ने इतने करीने से बेटे के बालों की कटिंग की है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यह भी हो सकता है क‍ि गुरुजी खुद भी अपने हुनर को देखकर चौंक रहे हों कि क्‍या ये मैंने ही किया है। यह अतिरेक नहीं, सच है यकीन न हो तो खुद देख लीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले चिंतामणि जोशी सरकारी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए बार्बर की दुकानों को भी बंद रखा गया है। ऐसे में बालों की कटिंग कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। संकट की इस परिस्थिति में शिक्षक जोशी ने अपने बेटों की बालों की कटिंग का जिम्मा खुद ही संभाल लिया। अपने फेसबुक अकाउंट पर बाल काटने हुए तस्वीर पोस्ट करते हुए चिंतामणि जोशी ने लिखा है 'साल में एकाध बार बार्बर बन जाया जाए तो हर्ज क्या है। परसों सागर की हेयर कटिंग की आज सौरव की।' आगे उन्होंने लिखा है कि बालों की कटिंग करने में पुराना अनुभव काम आया। कोरोना वायरस के संकट के बीच सामने आई तस्वीरों की काफी सराहना हो रही है। फेसबुक पर तमाम शिक्षक और दूसरे लोग कमेंट्स करने हुए उनकी क्रिएटिविटी की सराहना कर रहे हैं।

    लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

    नवीन डिमरी नाम के व्यक्ति ने लिखा, आजकल नाई की दुकान पर जाने में भी खतरा है! इसलिए यही ठीक है, पर कैसे हो पाएगा? कोई ट्रिक पता हो तो बताएंगे! मंजुला पांडे ने लिखा है यह भी गुर है सर.. नया कौशल। युगल पांडे नाम के एक शख्स ने लिखा, 'सर काटे भी बढ़िया हैं , नाई शर्मा जाए, कहीं घर के बाहर लाइन ना लग जाए।

    यह भी पढें

    = coronavirus के फैलते संक्रमण के कारण कैलास मानसरोवर यात्रा की संभावना खत्‍म 

    उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को विस्फोटक बना सकते हैं निजामुद्दीन मरकज में शामि‍ल जमाती