Updated: Sun, 25 May 2025 04:30 PM (IST)
टैक्सी चालक व राजस्थान के पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। गुस्साए टैक्सी चालक परिवार के लोगों को खींच कर पास ही मौजूद पुलिस चौकी के भीतर ले गए और दरवाजा बंद कर पीटा। कार्रवाई की मांग को लेकर दिनभर पर्यटक कोतवाली के चक्कर काटते रहे। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आई। पूरी खबर पढ़ें विस्तार से।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। वाहन बैक करने के दौरान टैक्सी चालक व राजस्थान के पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। गुस्साए टैक्सी चालकों ने पर्यटकों को पुलिस चौकी के भीतर बंद कर बुरी तरह पीट दिया। इसमें तीन पर्यटक चोटिल हो गए। कार्रवाई की मांग को लेकर दिनभर पर्यटक कोतवाली के चक्कर काटते रहे। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिवराला सीकर राजस्थान निवासी बनवारी लाल यादव ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह परिवार के पांच लोगों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे बाजार से खाना खाकर पैदल ही होटल की ओर लौट रहे थे। मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप एक टैक्सी चालक वाहन बैक कर रहा था। इस दौरान बीच वाहन उनके पैरों से टकरा गया।
वाहन पीछे देखकर चलाने को कहा तो चालक गालीगलौज करने लगा। कुछ देर में वहां एक महिला समेत करीब 30 लोग एकत्रित हो गए। परिवार के लोगों को खींच कर पास ही पुलिस चौकी के भीतर ले गए और दरवाजा बंद कर पीटा।
हमले में परिवार के प्रह्लाद, राजेंद्र सिंह शेखावत व शंकर यादव को चोट आई है। इस पूरे प्रकरण के दौरान ड्यूटी पर दो पुलिसकर्मी भी तैनात थे, मगर एकत्रित लोग उनकी मौजूदगी में ही पर्यटकों को पीटते रहे। शनिवार दिनभर मामले की शिकायत को लेकर पर्यटक कोतवाली के चक्कर काटते रहे।
शिकायती पत्र के बाद संबंधित महिला तो कोतवाली पहुंच गई, मगर टैक्सी चालक का कुछ पता नहीं लगा। इस बीच पर्यटकों ने एसएसपी पीएन मीणा को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। महिला से सख्ती से पेश आकर संबंधित टैक्सी चालक को कोतवाली बुलाया गया।
एसआइ आशा बिष्ट ने बताया कि टैक्सी चालक को कोतवाली बुलाया गया है। मामले की फिलहाल जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।