Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanda Forest Accident: आधी रात बेकाबू हुई 'रफ्तार', स्कार्पियो और ऑल्टो की टक्कर में तीन की मौत

    सोमवार रात टांडा जंगल में स्कार्पियो और ऑल्टो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतक बनभूलपुरा के एक ही परिवार के सदस्य थे जो रुद्रपुर से लौट रहे थे। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    By govind singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:17 AM (IST)
    Hero Image
    टांडा जंगल में हुई सड़क दुर्घटना में टक्कर के बाद खुल गए स्कॉर्पियो के एयर बैग। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। सोमवार रात दो बजे टांडा जंगल में स्कार्पियों और आल्टो कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए तो स्कार्पियों में सवार लोगों की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में छोटी गाड़ी में सवार बेकरी कारोबारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हो गए। बनभूलपुरा निवासी पांचों लोग एक ही परिवार के थे। रुद्रपुर में भर्ती बीमार मां को देखने के बाद देर रात घर लौटते समय यह हादसा हो गया।

    वहीं, पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर स्कार्पियों के अज्ञात चालक के विरुद्ध् प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।

    बनभूलपुरा स्थित लाइन नंबर 18 निवासी जाहिद (30) फर्नीचर तो छोटा भाई हाफिज साजिद (26) बेकरी कारोबार से जुड़े थे। बुजुर्ग मां अख्तरी के गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के कारण रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उसका चल रहा है।

    सोमवार को दोनों भाई, नानी अफसरी (80), जाहिद की सास शाहजहां (50) और मुस्कान (15) के साथ मां का हाल-चाल जानने के लिए आल्टो कार से रुद्रपुर गए थे। मुस्कान शाहजहां की बेटी है। वापसी में देर रात दो बजे करीब पांचों लोग बेलबाबा मंदिर से दो किमी नीचे पहुंचे थे कि हल्के मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आल्टो में टक्कर मार दी। बड़ी गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने और सड़क के घुमाव के कारण चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया।

    टांडा जंगल में हुई सड़क दुर्घटना के बाद कार के उड़े परखच्चे।-जागरण


    वहीं, हादसा इतना जबरदस्त था कि आल्टो के परखच्चे तक उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर बैठा साजिद अंदर ही फंसा रह गया। जबकि स्कार्पियो भी पलट गई। किसी राहगीर के डायल 112 पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पांचों को गाड़ी से बाहर निकाला।

    साजिद घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुका था। जबकि अफसरी और शाहजहां को एसटीएच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जाहिद की हालत गंभीर होने के कारण उसे एसटीएच से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि मुस्कान को गंभीर चोट नहीं होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर एसटीएच, मोर्चरी से लेकर मृतकों के घर तक में सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी हुई थी।

    यूएसनगर नंबर और किसान यूनियन का स्टीकर

    हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर टीपीनगर चौेकी में खड़ा कर दिया। स्कार्पियो ऊधम सिंह नंबर की है। शीशे पर आगे राष्ट्रीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रामपुर नाम का स्टीकर लगा है।

    वहीं, कोतवाल राजेश यादव का कहना था कि मृतक के भाई खालिद की तहरीर पर अज्ञात स्कार्पियो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। हादसे को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।