Syed Abad Jafri Passes Away : भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के करीबी सैयद आबाद जाफरी का इंतकाल, जानिए इनके बारे में
Syed Abad Jafri Passes Away पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के करीबी नैनीताल निवासी सैयद आबाद जाफरी का गुरुवार 69 साल की आयु में इंतकाल हो गया। सूफी परिवार से होने के कारण उनको बरेली के खानकाहे इर्शादिया चिस्तिया दरगाह में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
नैनीताल, जागरण संवाददाता : Syed Abad Jafri Passes Away : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के करीबी नैनीताल निवासी सैयद आबाद जाफरी का गुरुवार को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में 69 साल की आयु में इंतकाल हो गया। सूफी परिवार से होने के कारण उनको बरेली के खानकाहे इर्शादिया चिस्तिया दरगाह में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। यह डेढ़ साल पहले ही लिखकर गए हैं। जाफरी को 70 के दशक में बाजपेयी कजाकिस्तान के सिका व अन्य देशों की कॉन्फ्रेंस में ले गए थे।
उर्दू शिक्षक रहे जाफरी अपने पीछे पत्नी सलमा जाफरी, हाईकोर्ट में अधिवक्ता पुत्र सैयद कासिफ जाफरी व एक बेटी को छोड़ गए हैं। स्वजनों के अनुसार जाफरी दो नवंबर को घर पर ही गिर गए थे। कूल्हे की हड्डी में चोट की वजह से उन्हें हल्द्वानी ले जाया गया था। ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे कि वेंटिलेटर पर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, जहां गुरुवार को उनका इंतकाल हो गया। उन्होंने उर्दू कलमकार समिति बनाकर नया राहगीर साप्ताहिक पत्र भी निकाला।
सैयद आबाद जाफरी को नैनीताल में साम्प्रदायिक सौहार्द की जिंदा मिसाल के रूप में जाना जाता था। हर समाज के कार्यक्रम में उन्होंने भगीदारी निभाई। उनके निधन पर भाजपा नेता गोपाल रावत, पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, संजय कुमार संजु, श्यामनारायण, पूर्व विधायक संजीव आर्य व सरिता आर्य, अरविंद पडियार, शांति मेहरा, अंजुमन इस्लामियां के हारून खान पम्मी, अलीम खान समेत अन्य ने शोक जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।