Uttarakhand Election Result 2022 : सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी सीट से जीता, लेकिन हार गए अपना बूथ
Uttarakhand Election Result 2022 इस बार के विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों ने चुनाव भले ही जीत लिया हो मगर अपने घर में मुंह की खानी पड़ी। हल्द्वानी सीट से जीत दर्ज करने वाले सुमित हृदयेश ने अपनी जीत के साथ कांग्रेस की लाज भी बचाई!

दीप चंद्र बेलवाल, हल्द्वानी: इस बार के विधानसभा चुनाव में कई रोचक तथ्य सामने आए। कई दिग्गजों ने चुनाव भले ही जीत लिया हो मगर अपने घर में मुंह की खानी पड़ी। हल्द्वानी सीट से जीत दर्ज करने वाले सुमित हृदयेश ने अपनी जीत के साथ कांग्रेस की लाज भी बचाई, लेकिन अपने बूथ में भाजपा प्रत्याशी से हार गए।
सुमित हृदयेश ने अपने बूथ नंबर 20 से 174 वोट हासिल किए। जबकि यहां भाजपा के जोगेंद्र रौतेला ने 258 वोट अपनी झोली में डाले। इसी तरह रौतेला की बात करें तो वह भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन अपना बूथ बचाने में सफल रहे। रौतेला ने बूथ संख्या नौ से 427 व सुमित ने 113 वोट प्राप्त किए। कालाढूंगी सीट पर महेश शर्मा चुनाव के साथ बूथ भी हार गए। बूथ 170 पर महेश को 170 व भाजपा के बंशीधर भगत को 288 वोट मिले।
भगत ने 356 वोट पाकर अपना बूथ जीता। बूथ संख्या 165 में महेश मात्र 77 वोट पा सके। भीमताल सीट पर रामसिंह कैड़ा ने बूथ भी जीता। बूथ संख्या 63 पर उन्हें 125 और उनके प्रतिद्वंद्वी दान सिंह को 11 वोट ही मिले। हालांकि दान सिंह चार वोट से अपना बूथ बचाने में कामयाब रहे। बूथ 103 पर उन्हें 155 व कैड़ा को 151 वोट मिले।
मैदान में उतरे 49 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों से इस बार 63 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। हैरानी की बात है कि इस चुनाव में 49 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। लालकुआं व हल्द्वानी सीट पर 11-11 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके। रामनगर सीट पर निर्दल चुनाव लड़े कांग्रेस के बागी संजय नेगी व भीमताल सीट पर निर्दल प्रत्याशी के तौर पर भाग्य आजमा रहे लाखन सिंह नेगी किसी तरह अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे। लाखन ने 18.88 प्रतिशत तो संजय नेगी ने 20.88 प्रतिशत वोट प्राप्त किए। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को कुल मतदान का छठा हिस्सा यानी 16.66 प्रतिशत वोट लाने होते हैं। किसी भी सीट पर आम आदमी पार्टी, सपा, बसपा के कोई भी प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।