Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अचानक गांव में पहुंच गया हाथियों का झुंड, जाते ही कर दिया यह काम- वन अधिकारियों को नहीं हुआ यकीन

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:10 PM (IST)

    वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग हाथियों को गांव की ओर जाने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है जो कि निरंतर हाथियों पर नजर बनाकर रखेगी। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों का संपत्ति एवं फसल का नुकसान हुआ है उसका उन्हें नुकसान के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

    Hero Image
    हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का अधिकारियों ने आंकलन किया है।

    लालकुआं, जागरण संवाददाता। हल्दूचौड़ के बबूर गुम्टी में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन घरों के आंगन की चाहरदिवारी व दरवाजें तोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरा मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात 10 बजे पहुंचा हाथियों का झुंड 

    जंगली हाथियों के तीन सदस्यों का झुंड शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे बबूर गुम्टी गांव में घुस गया। हाथियों के झुंड ने लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों की दीवारें एवं में गेट क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान हाथियों के तांडव को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

    मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी देर तक पटाखे फोड़ने के बावजूद हाथी प्रातः लगभग चार बजे हाईवे पार करके टांडा के जंगल को चले गए। जिन हाथियों के झुंड ने गोपाल दत्त भट्ट, शेखर भट्ट, शुभम वर्मा, कपिल पंडित, राजेंद्र पांडे सहित कई ग्रामीणों का नुकसान किया है।

    शनिवार को प्रातः गौला रेंज के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग हाथियों को गांव की ओर जाने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है, जो कि निरंतर हाथियों पर नजर बनाकर रखेगी। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों का संपत्ति एवं फसल का नुकसान हुआ है, उसका उन्हें नुकसान के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।