Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में चलती कार पर स्टंट, मुरादाबाद के रहने वाले पर्यटकों पर पुलिस की कार्रवाई

    नैनीताल में चलती कार पर स्टंट करने वाले तीन पर्यटकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई। मुरादाबाद के रहने वाले इन युवकों ने कालाढूंगी मार्ग पर कार की छत पर स्टंट किया था। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया और युवकों को माफीनामे के बाद छोड़ा गया।

    By naresh kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    चलती कार में स्टंट करना पर्यटकों को पड़ा भारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। पर्यटक चलते वाहन में स्टंट कर जान जोखिम में डाल रहे है। पुलिस भी इंटरनेट मीडिया पर लगातार नजर बनाकर ऐसे पर्यटकों को सबक सिखा रही है। पुलिस ने कालाढूंगी मार्ग में चलती कार की छप पर बैठकर स्टंट करने वाले तीन पर्यटकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर कालाढूंगी मार्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें यूपी नंबर के चलते वाहन में तीन युवक छत पर बैठकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने वाहन स्वामी को खोज निकाला। मंगलवार को पुलिस ने स्टंट कर रहे पर्यटकों को हिरासत में लेकर कोतवाली में बिठाया तो उनके होश ठिकाने आए।

    एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि स्टंट कर रहे मुरादाबाद निवासी अदनान, मोहम्मद हम्जा व मोहम्मद उमर के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालनी कार्रवाई की गई है। पर्यटकों का वाहन सीज कर दिया गया है। लिखित माफीनामा के बाद पर्यटकों को छोड़ दिया गया।