जंगल की आग के प्रति छात्रों को किया जागरूक
वनाग्नि काल को देखते हुए वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसके तहत छात्रों को जंगलों आग के प्रति जागरूक किया गया।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: वनाग्नि काल को देखते हुए वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसके तहत छात्रों को जंगलों आग के प्रति जागरूक किया गया।
हर साल 15 फरवरी से 15 जून तक वनाग्नि काल माना जाता है। पिछले साल जंगलों में बेकाबू हुई आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद भी ली गई थी।
यह भी पढ़ें: वनाग्नि की चुनौती निपटने के लिए कवायद तेज
तब हाइकोर्ट को भी इस मामले को संज्ञान लेकर शासन और महकमे को आग बुझाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए थे। इसे देखते हुए तराई वेस्ट के अधिकारीयों ने स्वास्थ्य विभाग, अग्नि शमन विभाग के साथ स्कूली बच्चों को आग बुझाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान आग से होने वाले पर्यावरण और पारिस्थितिकी असुंतलन के नुकसान की जानकारी भी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।