Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन पत्ती ऑनलाइन गेम खेलकर हार गया फीस के रुपए और फिर गढ दी लूट की कहानी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 08:30 AM (IST)

    फीस जमा करने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय जा रहे छात्र ने स्वजनों व पुलिस को लूट की सूचना दी तो खलबली मच गई। कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने छात्र से सख्ती से पूछताछ की। तब उसने फीस के पैसे से ऑनलाइन जुआ खेलने की बात कुबूल की।

    Hero Image
    तीन पत्ती ऑनलाइन गेम खेलकर हार गया फीस के रुपए और फिर गढ दी लूट की कहानी

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : फीस जमा करने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय जा रहे छात्र ने स्वजनों व पुलिस को लूट की सूचना दी तो खलबली मच गई। जांच के बाद कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने छात्र से सख्ती से पूछताछ की। तब उसने फीस के पैसे से ऑनलाइन जुआ खेलने की बात कुबूल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर के शशि बिहार निवासी किशन लाल टम्टा ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। दोपहर 12 बजे कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसका पुत्र सौरभ टम्टा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में फीस जमा करने तीनपानी जा रहा था। विश्वविद्यालय के पास तीन लड़कों ने मारपीट कर 25 हजार की धनराशि लूटी और भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र फौरन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करने को कहा।

    लुटेरों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई। एसपी सिटी ने बताया कि जिस बैंक से 25 हजार निकालने की बात कही जा रही थी, वहां प्रबंधक ने पैसे निकालने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हो सका। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने बताया कि तीन पत्ती ऑनलाइन गेम में उसने 25 हजार रुपये गंवा दिए। घरवालों की फटकार से बचने के लिए लूट की कहानी गढ़ डाली।

    झूठी सूचना पर पुलिस ने आरोपित छात्र का पांच हजार रुपये का चालान किया है। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि ऑनलाइन जुआ खेलकर स्वजनों व पुलिस को झूठी सूचना देने का मामला गंभीर है। अभिभावकों से अपील है कि पाल्यों पर निगाह रखें। उनकी गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है।