Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरोवर नगरी नैनीताल में भी आवारा कुत्तों का आतंक, पर्यटकों में दहशत का माहौल

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:01 PM (IST)

    नैनीताल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे राहगीर और पर्यटक परेशान हैं। पहले नसबंदी और टीकाकरण के बावजूद खतरा कम नहीं हुआ है। पालिका अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कुत्तों के भोजन के लिए स्थान तय करेगी। पिछले सात महीनों में 1119 लोगों को कुत्तों ने काटा है। पालिका प्रत्येक वार्ड में फीडिंग सेंटर बनाएगी और खूंखार कुत्तों को शेल्टर हाउस में रखेगी।

    Hero Image
    शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। गली-मोहल्लों की गलियों से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हैं। पूर्व में बधियाकरण, रेबीज टीकाकरण जैसे अभियानों के बाद भी खतरा कम नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद पालिका आवारा कुत्तों के भोजन की व्यवस्था के लिए स्थान निर्धारित करेगी। पिछले सात माह में 1119 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं जबकि तीन सालों का आंकड़ा 6136 पहुंच गया है।

    2022 में नगर पालिका की ओर से शहर में आवारा कुत्तों की संख्या 713 बताई गई है। जिनमें से अधिकांश का बधियाकरण करने का दावा भी पालिका की ओर से किया जा रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के बाद पालिका के प्रत्येक वार्ड में फीडिंग सेंटर बनाने, बधियाकरण व वैक्सीनेशन करने, खूंखार कुत्तों को शेल्टर हाउस में रखना आदि उपाय किए जाने हैं।

    ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि 2022-23 में 712, 2023-24 में 103 कुत्तों का बधियाकरण व टीकाकरण कराया गया है। इस वर्ष शेष कुत्तों का बधियाकरण व सभी को रेबीज टीकाकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर में एबीसी सेंटर के साथ ही डाग शेल्टर भी है। वार्डों में फीडिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुई है। निर्देश मिलते ही फीडिंग प्वाइंट बनाने का कार्य भी किया जाएगा।