सरोवर नगरी नैनीताल में भी आवारा कुत्तों का आतंक, पर्यटकों में दहशत का माहौल
नैनीताल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे राहगीर और पर्यटक परेशान हैं। पहले नसबंदी और टीकाकरण के बावजूद खतरा कम नहीं हुआ है। पालिका अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कुत्तों के भोजन के लिए स्थान तय करेगी। पिछले सात महीनों में 1119 लोगों को कुत्तों ने काटा है। पालिका प्रत्येक वार्ड में फीडिंग सेंटर बनाएगी और खूंखार कुत्तों को शेल्टर हाउस में रखेगी।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। गली-मोहल्लों की गलियों से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हैं। पूर्व में बधियाकरण, रेबीज टीकाकरण जैसे अभियानों के बाद भी खतरा कम नहीं हुआ है।
अब सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद पालिका आवारा कुत्तों के भोजन की व्यवस्था के लिए स्थान निर्धारित करेगी।
ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि 2022-23 में 712, 2023-24 में 103 कुत्तों का बधियाकरण व टीकाकरण कराया गया है। इस वर्ष शेष कुत्तों का बधियाकरण व सभी को रेबीज टीकाकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर में एबीसी सेंटर के साथ ही डाग शेल्टर भी है। वार्डों में फीडिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुई है। निर्देश मिलते ही फीडिंग प्वाइंट बनाने का कार्य भी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।