8 अगस्त से शुरू हो रहा देवीधुरा का राजकीय बग्वाल मेला, रक्षाबंधन के दिन फूलों से खेला जाएगा बग्वाल
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार बग्वाल मेले को राजकीय घोषित करने हेतु शासनादेश प्राप्त हो गया है। मेले के आयोजन हेतु शासन से धनराशि की मांग की गई है। इस वर्ष बग्वाल मेला शासकीय रूप से मनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : देवीधुरा के प्रसिद्ध मां बाराही धाम में रक्षाबंधन के दिन लगने वाले बग्वाल मेले की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई हैं। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
निर्णय लिया गया कि आठ से 19 अगस्त तक 12 दिन का मेला आयोजित किया जाएगा। 12 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन फल फूलों से बग्वाल खेली जाएगी। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार बग्वाल मेले को राजकीय घोषित करने हेतु शासनादेश प्राप्त हो गया है। मेले के आयोजन हेतु शासन से धनराशि की मांग की गई है। इस वर्ष बग्वाल मेला शासकीय रूप से मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बग्वाल मेला मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम पाटी मनीष बिष्ट तथा जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी को मेले को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
मंदिर कमेटी में मेले का उद्घाटन आठ अगस्त को मुख्यमंत्री से कराए जाने का सुझाव दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बग्वाल मेला क्षेत्र 5.5 किलोमीटर तक होगा। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात, पेयजल, विद्युत, पार्किंग व्यवस्था चाक चौबंद रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ही मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
डीएम ने एसपी देवेंद्र पींचा को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए लोनिवि को संवेदनशील स्थलों में जेसीबी मशीन तैनात करने के साथ सड़कों का उचित रखरखाव, गड्ढे भरने व नाली निर्माण आदि करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि मेला अवधि में रसोई गैस के साथ आपूर्ति के साथ पेट्रोल पंपों में डीजल इंजन का स्टाक रखा जाए।
मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सूचना एवं संस्कृति विभाग की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। डीएम ने समाज कल्याण विभाग को पेंशन, यूआईडी कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप लगाने और खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग को गत वर्षों की भांति विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अस्थाई शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मेले के दौरान मेला परिसर में पालिथीन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगी। एसीएमओ ने बताया कि देवीधुरा में चिकित्सकों की व्यवस्था हो गई हैं।
मेले के दौरान देवीधुरा चिकित्सालय में अतिरिक्त चिकित्सकों, स्टाफ के साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाएं, एंबुलेंस व साफ सफाई की व्यवस्था हेतु स्वच्छक रखे जाएंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सड़क मार्ग ठीक करने के साथ ही एसडीएम पाटी को एक सप्ताह में फिर से ग्रामीणों तथा विभागों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं बावत चर्चा करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि मेले को भव्य रूप से मनाने में जिला पंचायत अपना पूर्ण सहयोग देगी।
बंद रहेंगी शराब की दुकान
बैठक में मेला अवधि के दौरान शराब की दुकानों को पूर्ण तरह बंद रखने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को मेला अवधि में देशी तथा अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रखने और मेला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।