Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून स्कूल फिर देश में टॉप पर, नैनीताल के सेंट जोसफ और बिड़ला ने टॉप फाइव में जगह बनाई

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2021 06:49 AM (IST)

    कोरोना काल में पिछले दस माह से बंद नैनीताल के स्कूलों को लेकर उत्साइजनक खबर आई है। एक मैग्जीन के सर्वे में नैनीताल के दो प्रतिष्ठित विद्यालय देश में तीसरे व पांचवां स्थान बनाने में सफल रहे हैं।

    Hero Image
    एजुकेशन टुडे के सर्वे में नैनीताल का सेंट जोसफ कॉलेज और बिड़ला स्कूल देश में टॉप फाइव पर

    नैनीताल, जागरण संवाददाता : कोरोना काल में पिछले दस माह से बंद नैनीताल के स्कूलों को लेकर उत्साइजनक खबर आई है। एक मैग्जीन के सर्वे में नैनीताल के दो प्रतिष्ठित विद्यालय देश में तीसरे व पांचवां स्थान बनाने में सफल रहे हैं। नैनीताल का सेंट जोजफ कॉलेज नैनीताल में नंबर वन जबकि उत्तराखंड व देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। इस सर्वे में देहरादून का प्रतिष्ठित दून स्कूल देश में नंबर वन चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    एजुकेशन टुडे मैग्जीन की ओर से देश के टॉप सौ शिक्षण संस्थानों में एकेडमिक रेपुटेशन, छात्रों की निजी रुचि, विद्यालय में ढांचागत सुविधाएं, सुरक्षा मानक, शारिरिक शिक्षा, मुद्रा की महत्ता को कॅरिकुलर एजुकेशन, नेतृत्व प्रबंधन गुण, रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सामुदायिक सेवा आदि मानकों को लेकर व्यापक सर्वे किया गया था। जिसमें नैनीताल का सेंट जोसफ कॉलेज उत्तराखंड में तीसरा जबकि नैनीताल का ही बिड़ला विद्या मंदिर देशभर में पांचवे स्थान पर रहा है।

     

    बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि देश में कॉलेज को पांचवां स्थान मिलना यहां के शिक्षक, कर्मचारियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग, समाज की बेहतर करने वालों को प्रोत्साहन देने की सोच को श्रेय जाता है। विद्यालय के मेहनती छात्रों तथा प्रबंधन की ओर से देश का भविष्य संवारने के लिए जुटाई गई सुविधाएं भी इसकी बड़ी वजह हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हमारा ध्येय रहा है।

     

    प्रधानाचार्य सेंट जोसफ कॉलेज नैनीताल के ब्रदर हेक्टर पिंटो का कहना है कि कोरोना काल में विद्यालय भले ही बंद रहा मगर ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य चलते रहे। विद्यालय के छात्रों ने हर क्षेत्र में प्रतिभा साबित कर नाम कमाया है। विद्यालय की सुविधाओं तथा अकादमिक व स्पॉट्स गतिविधियों को और बढाया जाएगा। अभिभावकों ने भी हमेशा सहयोग किया है, इसी के बलबूते विद्यालय उत्तराखंड के साथ देश में तीसरा स्थान पा सका है। इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षक, अभिभावकों के सहयोग व छात्रों की मेहनत को जाता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner