Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand : बाजपुर में पापा को धोखा देकर बेटे ने सौतेली मां से कर ली शादी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 07:38 AM (IST)

    son married his stepmother ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में सौतेली मां ने पति की पहली पत्नी के बेटे से शादी कर ली। मामले पीड़ित पति ने पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करते हुए सौतेली मां ने पति की पहली पत्नी के बेटे से शादी कर ली।

    संवाद सहयोगी, बाजपुर : ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए सौतेली मां ने पति की पहली पत्नी के बेटे से शादी कर ली। मामले पीड़ित पति ने पत्नी और बेटे के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला चौकी बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है। बुधवार को चौकी पहुंचे पीड़ित व्यक्ति ने जब अपनी समस्या बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़ित इंदर राम के अनुसार पहली पत्नी की मौत के बाद उसने करीब 11 साल पहले दूसरी शादी कर ली जिसके चलते पहली पत्नी से हुए दो बेटे उसे छोड़कर चले गए। इस बीच दूसरी पत्नी से तीन बच्चे (दो बेटी व एक बेटा) हैं।

    कुछ समय बाद उसके बेटों का घर पर आना-जाना हो गया। आरोप है कि पिछले दिनों उसकी दूसरी पत्नी ने मां-बेटे के पवित्र रिश्तों को दरकिनार व कलंकित करते हुए सौतेले बेटे से शादी कर ली है। तहरीर में महिला पर घर में रखी करीब 20 हजार रुपये की रकम भी निकाल कर ले जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। अलबत्ता पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।