एयर स्ट्राइक के समय पैदा हुए बेटे का नाम रखा मिराज, कई ने लिया ये फैसला
वायु सेना के मिराज लड़ाकू विमानों के जरिए पीओके में जैश के ठिकानों को ढहाने के बाद लोग अब अपने बच्चों का नाम ही मिराज रखने लगे हैं।
हल्द्वानी, जेएनएन : पुलवामा में आतंकी घटना के बाद बदले की आग तो हर दिल में धधक रही थी, मगर वायु सेना के मिराज लड़ाकू विमानों के जरिए पीओके में जैश के ठिकानों को ढहाने के बाद लोग अब अपने बच्चों का नाम ही मिराज रखने लगे हैं। उजाला नगर की प्रीति गुप्ता ने महिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। सौभाग्य से उसका जन्म दिन हुआ, जब एयर स्ट्राइक हुई। उत्साहित पिता रवि गुप्ता ने बेटे का नाम ही मिराज रखने का निर्णय ले लिया। रवि ने जब सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी तो लोगों ने उनकी खूब तारीफ की।
बेटे का नाम लेते ही यादें होंगी ताजा
मूलरूप से बरेली निवासी रवि गुप्ता परिवार के साथ हल्द्वानी के उजाला नगर में रहते हैं और नैनीताल में आनंदा डिस्टीब्यूटर्स में काम क रते हैं। इसके साथ ही राजनीतिक संगठनों से भी जुड़े हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी प्रीति गुप्ता को प्रसव पीड़ा हुई थी और सुबह 11 बजे उन्होंने बेटे को जन्म दिया। बेटे को पिता रवि ने गोद में उठाया तो उसका नाम मिराज रखने की ठान ली। जब इस बारे में पूछा तो बोले पुलवामा हमले में शहीदों की चिताओं की आग दिल में जल रही थी, मगर जब मिराज लड़ाकू विमान ने हमला कर पाक के नापाक इरादों को नेस्तानाबूत कर दिया तो दिल को ठंडक मिली और बेटे के होने की खुशी भी साथ थी तो उसका नाम मिराज रख दिया। कहा कि जब भी बेटे नाम नाम पुकारूंगा, तो देश की बहादुरी से भरी यादें ताजा हो जाएंगी।
नाजरा भी पोती का नाम रखेंगी मिराज
शहर की रहने वाली नाजरा खान ने भी अपनी पोती का नाम मिराज रखने की सोची है। उन्होंने बताया कि उसकी बहू गर्भवती है, जिसको महिला अस्पताल के चिकित्सकों ने समय दिया है। इसके अलावा अन्य प्रसूता के परिवारों ने भी बच्चों का नाम मिराज रखने का निर्णय लिया है। खासतौर पर महिला अस्पताल में यह देखने को मिलेगा।
जीत को किया सलाम
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीबी श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर जैश आतंक के कुनबे को ढेर किया गया है। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ खुशी का इजहार किया।
बांटी मिठाई, खुशी का इजहार
हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने पाक के इरादों को नापाक करने पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सचिव राजन सिंह मेहरा, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पंत विवि के वैज्ञानिकों का नया शोध, जीवाणुरोधक बनेंगे प्लास्टिक के उपकरण
यह भी पढ़ें : पुलिस की विवेचना में खामी से अपहरण के आरोपित छूटे, कोर्ट इसलिए हुआ नाराज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।