Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Solar Flare: फिर भड़की सूर्य पर सौर ज्वाला, पृथ्वी पर पहुंच सकता है भू चुंबकीय तूफान

    By kishore joshiEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 10:22 AM (IST)

    Solar Flare on Sun दो दिन पहले सूर्य की सतह में फिर जबरदस्त विस्फोट हुआ है जिस कारण ध्रुवीय क्षेत्रों में रेडियो ब्लैक आउट हुआ है। इस ज्वाला से पृथ्वी पर भू चुंबकीय तूफान पहुंच सकता है।

    Hero Image
    Solar Flare: सूर्य का 25वें सोलर साइकिल में भड़कना जारी है।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल : Solar Flare: सूर्य का 25वें सोलर साइकिल में भड़कना जारी है। दो दिन पहले सूर्य की सतह में फिर जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिस कारण ध्रुवीय क्षेत्रों में रेडियो ब्लैक आउट हुआ है। अगले दो दिनों तक अरोरा के रंग नज़र आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के पूर्व सौर विज्ञानी डा. वहाबउद्दीन ने बताया कि इस सोलर साइकिल में सूर्य ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। दो दिन पूर्व सनस्पाट एआर 3229 से एक जबरदस्त ज्वाला निकली है। इस ज्वाला से पृथ्वी पर भू चुंबकीय तूफान पहुंच सकता है।

    ध्रुवीय क्षेत्रों में रेडियो ब्लैकआउट हो चुका है। आने वाले दिनों में भी सूर्य के अधिक सक्रिय रहने की संभावना है, क्योंकि सूर्य की सतह पर अभी भी बड़े आकार के आधा दर्जन सनस्पाट उभरे हुए हैं, जिनसे सौर ज्वालाएं उठने की संभावना बनी हुई है।

    इसके अलावा भू चुंबकीय सौर तूफान की संभावना भी बनी हुई हैं। सौर तूफानों के साथ आने वाले उच्च ऊर्जावान कण सैटेलाइट के लिए खतरनाक होते हैं। साथ ही हवाई सेवाओं का संचालन भी बाधित करती हैं, जिस कारण वैज्ञानिक इन पर नजर रखते है।