Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगन में खड़ी मोटर साइकिल को स्टार्ट करने जा रहा था, तभी गद्दी के नीचे निकली ऐसी चीज; कांप गए हाथ-पैर

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:10 PM (IST)

    उत्तराखंड के चोरगलिया में दीपक पाठक नामक व्यक्ति की मोटर साइकिल में एक सांप घुस गया। जब वह बाजार जाने के लिए मोटर साइकिल स्टार्ट करने जा रहे थे तब उन्हें इसका पता चला। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। यह घटना वाहन चालकों के लिए एक सबक है।

    Hero Image
    जयपुर खनवाल कटान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। Concept

    संसू चोरगलिया। उत्तराखंड के चोरगलिया के ग्राम जयपुर खनवाल कटान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला बाइक या अन्य वाहन चलाने वालों के लिए एक सीख भी है।

    हुआ यूं कि ग्राम जयपुर खनवाल कटान निवासी दीपक पाठक आंगन में खडी अपनी मोटर साइकिल को बाजार जाने के लिए स्टार्ट करने लगे। तभी उन्होंने अपने पैर में किसी चीज का स्पर्श महसूस किया।

    दीपक पाठक ने जैसी ही पीछे मुड़कर देखा तो लगभग तीन फीट लंबा सांप को मोटर साइकिल की गद्दी के नीचे घुस गया।

    दीपक पाठक तुरंंत ही मोटर साइकिल छोड़ दूर खड़े हो गये और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग से सांप पकडने वाले आंनद तिवारी मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें