Snake in Monsoon: सावधान! गर्मी और उमस के कारण बिलों से बाहर आ रहे सांप, घरों में निकलने के मामले हुए दोगुने
Snake in Monsoon अप्रैल में जहां 50 मामले थे पिछले माह बढ़कर यह 114 पहुंच गए। इसमें कोबरा करैत और रसल वाइपर जैसी जहरीली प्रजाति भी शामिल है। बरसात के कारण सुबह से लेकर रात तक लोगों से सूचना पहुंच रही है। अप्रैल में 50 और मई में 68 मामले सामने आए थे लेकिन जून में संख्या काफी बढ़कर 114 पहुंच गई।
सावधानी बरतने की जरूरत
महिला वन दारोगा कमला को प्रभारी का जिम्मा
सावधानियां जो जरूरी
-
घर के आसपास साफ-सफाई बेहद जरूरी। -
खाली प्लाट की झाड़ियों को साफ करवाएं। -
सांप को पकड़ने व मारने की कोशिश न करें। -
घर के बाहर ब्लीचिंग व चूना पाउडर डाले। -
फर्श व बाहर बरामदे में फिनायल से पोछा लगाएं। -
सर्पदंश की आशंका पर सीधा अस्पताल जाएं। -
झाड़-फूंक के चक्कर में समय गंवाना गलत।
यहां दें सूचना
गौला रेंजर चंदन अधिकारी ने बताया कि सांप निकलने पर लोग रेंज के टोल फ्री नंबर 18001804075 पर संपर्क कर सकते हैं। वनकर्मियों को भी सूचना दे सकते हैं, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।