Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकुआं में दुकान में घुसा सांप, वन कर्मियों ने पकड़कर जंगल मे छोड़ा

    लालकुआं मुख्य बाजार स्थित किराने की दुकान में सांप घुस गया। यह देखकर दुकान स्वामी व आसपास के दुकानदार दहशत में आ गया। दुकान स्वामी ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। जिसके बाद डॉली रेंज के वन कर्मियों की टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 01:27 PM (IST)
    Hero Image
    लालकुआं में दुकान में घुसा सांप, वन कर्मियों ने पकड़कर जंगल मे छोड़ा

    लालकुआं, जागरण संवाददाता : लालकुआं मुख्य बाजार स्थित किराने की दुकान में जहरीला सांप घुस गया। यह देखकर दुकान स्वामी व आसपास के दुकानदार दहशत में आ गया। दुकान स्वामी ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। जिसके बाद डॉली रेंज के वन कर्मियों की टीम ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। जिसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की देर शाम को नगर के मुख्य बाजार में यादव किराना स्टोर में जहरीला सांप घुस गया। दुकान स्वामी शिवकुमार यादव की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी तो वह डर के कारण दुकान से बाहर आ गए। इस दौरान वहां पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ हो गई। उन्होंने सांप को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह दुकान से बाहर नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को दी। अनिल जोशी द्वारा वन कर्मी कुंदन सिंह मेवाड़ी, हेमंत फर्त्याल व मनोज मेहरा को मौके पर भेजा।

    जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद साँप को पकड़ लिया। तब जाकर दुकानदार शिवकुमार यादव ने राहत की सांस ली। जिसके बाद वनकर्मियों ने साँप को जंगल मे छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में बरसात के मौसम के चलते सांप काफी दिखाई देते हैं। इसलिए घरों व दुकानों में सांप घुसने के मामले भी काफी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांप पकड़ने के लिए एक एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया है। जहां से भी सूचना आती है वह टीम को भेजकर सांप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं।