Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: उत्‍तराखंड में बिजली मीटर बदलने में लापरवाही, बिल देख छूट रहा पसीना

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर लगने के बाद भारी बिल आने की शिकायतें बढ़ रही हैं। तल्ली हल्द्वानी और डहरिया के निवासियों को कई गुना ज्यादा बिल मिल रहे हैं जिससे वे परेशान हैं। मीटर बदलने की प्रक्रिया में लापरवाही और पुरानी गलत रीडिंग के कारण समस्या हो रही है। उपभोक्ताओं ने बिलों की जांच कराने की मांग की है। ऊर्जा निगम के अधिकारी समस्या का समाधान निकालने में लगे हैं।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगने के बाद ज्यादा बिल आने सिलसिला जारी। प्रतीकात्‍मक

    जासं, हल्द्वानी। बिजली के स्मार्ट मीटर लगने के बाद भारी भरकम बिल आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मीटर बदलने की प्रक्रिया के दौरान लापरवाही और पूर्व में रीडिंग लेने के दौरान हुई गड़बड़ी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में नया मीटर लगने के लोगों को कई गुना ज्यादा बिल भेजे जा रहे हैं। जिसे देख उनके पसीने छूट रहे हैं। वहीं, ऊर्जा निगम के अधिकारी भी जनता को हो रही समस्या का स्थाई समाधान नहीं बता पा रहे हैं।

    हल्द्वानी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने के बाद अत्यधिक बिल आने दो मामले सामने आए हैं। प्रभावितों ने रविवार को दैनिक जागरण कार्यालय में फोन कर अपनी समस्या को बताया। तल्ली हल्द्वानी के केदारपुरम निवासी दर्शन बसखेती ने बताया कि अपने घर में जून में नया मीटर लगाया गया था।

    जून में 640 रुपये बिल आया था, लेकिन जुलाई में 4146 रुपये बिल प्राप्त हुआ है। एक महीने में ही छह गुना अधिक बिल आने पर उन्होंने सवाल उठाए हैं। वहीं, डहरिया की नीलांचल कालोनी निवासी अनूप कुमार ने बताया कि फरवरी में मीटर बदला गया था।

    स्मार्ट मीटर लगने के बाद मार्च में एक हजार रुपये बिल आया था। अप्रैल में 2800 और मई में 4478 रुपये बिल प्राप्त हुआ। जबकि, जून का बिल 6500 रुपये आया है। बताया कि पिछले वर्ष में जून और जुलाई के बिल देखे तो अधिकतम 3500 रुपये तक बिल आया था। इस बार दोगुना बिल मिला है। उन्होंने बिलों की जांच कराने की मांग की है।

    इधर, दोनों प्रभावित उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्होंने स्मार्ट मीटर की रीडिंग देखने के लिए मोबाइल एप प्रयोग करने की जानकारी प्राप्त नहीं है।

    केदारपुरम और नीलांचल कालोनी में अधिक बिल आने से जुड़ी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि किसी उपभोक्ता को संशय है तो वह संबंधित उपखंड कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। जांच कराई जाएगी। - बेघराज सिंह, ईई, विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण