Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में शेरवुड कॉलेज नैनीताल के छह पूर्व छात्र घायल, दिल्ली जाते समय ऊधमसिंह नगर में हुआ हादसा

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 03:54 PM (IST)

    शेरवुड कॉलेज नैनीताल के दिल्ली निवासी छह पूर्व छात्र कार में नैनीताल से दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच गड़प्पू के जंगल में चेकपोस्ट से लगभग तीन सौ मीटर दूर बरहैनी की तरफ सामने जा रही बस को ओवरटेक करते वक्त कार चला रहा छात्र वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

    Hero Image
    एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    संवाद सहयोगी, बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) : सड़क हादसे में शेरवुड कॉलेज नैनीताल के छह पूर्व छात्र घायल हो गए हैं। बाजपुर क्षेत्र के गड़प्पू जंगल में हुए हादसे में वहां से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक चंपावत ने अपने व अन्य वाहन से विद्यार्थियों को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इनमें से एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को शेरवुड कॉलेज नैनीताल में पढ़ाई कर रहे दिल्ली निवासी छह पूर्व छात्र कार में नैनीताल से दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच गड़प्पू के जंगल में चेकपोस्ट से लगभग तीन सौ मीटर दूर बरहैनी की तरफ सामने जा रही बस को ओवरटेक करते वक्त कार चला रहा छात्र वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दिल्ली निवासी ध्रुव चौधरी (22) पुत्र पंकज चौधरी, गली सितारा अजमेरी गेट पुरानी दिल्ली निवासी जिबरान (19), बाजिल (18), अबुजर (20) पुत्रगण नसीम को बाजपुर सीएचसी व साकेतनगर नई दिल्ली निवासी आदित्य (20) पुत्र अश्वनी, पुरानी दिल्ली निवासी तल्हा (21) पुत्र मुनीर को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। सभी को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इनमें से ध्रुव चौधरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

    घायल बच्चों के लिए एसपी पींचा बने फरिश्ता

    बुरी तरह घायल ध्रुव को एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने अपने वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, अन्य घायलों को भी उन्होंने वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों के सहयाेग से अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे की सूचना पर कोतवाल संजय पांडेय व एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने मय फोर्स के अस्पताल पहुंचकर घायलों को हायर सेंटर भेजने में मदद की।