Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं में घुघुतिया त्यार नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति, जानिए क्‍या है परंपरा

    Ghughutiya tyar मकर संक्रांति को कुमाऊं में घुघुतिया त्यार नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ दान व पुण्य का महत्व तो है ही कुमाऊं में मीठे पानी में से गूंथे आटे से विशेष पकवान बनाने का भी चलन है।

    By Prashant MishraEdited By: Updated: Fri, 14 Jan 2022 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    Ghughutiya tyar : घुघुतिया के दूसरे दिन बच्चे काले कौआ, घुघुती माला खाले की आवाज लगाकर कौए को बुलाते हैं।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Ghughutiya tyar : सूर्य के धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करने के पर्व मकर संक्रांति को कुमाऊं में घुघुतिया त्यार नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ दान व पुण्य का महत्व तो है ही, कुमाऊं में मीठे पानी में से गूंथे आटे से विशेष पकवान बनाने का भी चलन है। बागेश्वर से चम्पावत व पिथौरागढ़ जिले की सीमा पर स्थित घाट से होकर बहने वाली सरयू नदी के पार (पिथौरागढ़ व बागेश्वर निवासी) वाले मासांत को यह पर्व मनाते हैं। जबकि शेष कुमाऊं में इसे संक्रांति के दिन मनाया जाता है। गांवों से निकलकर हल्द्वानी व दूसरे शहरों में बस गए लोग अपनी माटी से भले दूर हो गए हों, लेकिन घुघुतिया त्यार मनाने की परंपरा आज भी वही है। घुघुतिया के दूसरे दिन बच्चे काले कौआ, घुघुती माला खाले की आवाज लगाकर कौए को बुलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई शिक्षा नीति से आएगा बदलाव 

    हमारा गांव अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना के पास सुपई गांव में है। हमारा परिवार 1983 में हल्द्वानी आ गया। उत्तरायणी समेत दूसरे पर्व को हम आज भी उसी आस्था के साथ मनाते हैं। हालांकि काफी बदलाव आया है। नई पीढ़ी हमारे पर्व, तिथि, मासांत, संक्रांति को नहीं जानती। नई शिक्षा में स्थानीय पर्व, त्योहारों को पढ़ाए जाने की बात हुई है, इससे कुछ सुधार आएगा। 

    - डा. चंद्रशेखर तिवारी, अध्यक्ष पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर 

    कौए नहीं तो कुत्ते को खिलाने हैं घुघुते 

    पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से 1991 में हमारा परिवार हल्द्वानी आ बसा। पहाड़ हमारी रग-रग में बसा है। नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज से परिचित कराना हमारी ही जिम्मेदारी है। बच्चे हमारी देखा-देखी सीखते हैं। आज भी प्रत्येक स्वजन, रिश्तेदारों के लिए घुघुते की माला बनती है। यह जरूर है कि शहर में कौए नहीं दिखने से गाय, कुत्ते को पहले घुघुते खिलाने लगे हैं। 

    -बीडी पाठक, वरिष्ठ सदस्य पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर 

    मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत 

    मकर संक्रांति के साथ खरमास खत्म हो जाएगा। इसके बाद मांगलिक कामों की शुरुआत होगी। स्थानीय पंचांगों में विवाह मुहूर्त की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि इस बार शादियों के लिए मई में सबसे ज्यादा 14 मुहूर्त होंगे। 2022 में वसंत पंचमी, अक्षय तृतीया व देवउठनी अबूझ मुहूर्त को मिलाकर शादियों के लिए 48 श्रेष्ठ मुहूर्त रहेेंगे। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग डरे हुए हैं। 

    वर्ष 2022 के विवाह मुहूर्त 

    जनवरी: 22 व 23 

    फरवरी: 5, 6, 7, 9, 10, 18, 19, 20, 22

    अप्रैल: 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24 

    मई: 2, 3, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 20, 21, 26, 27, 31

    जून: 1, 6, 8, 10, 11, 21, 23

    जुलाई: 3, 5, 7, 8

    दिसंबर: 2, 4, 7, 8, 9