Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट प्रशासन राजाजी पार्क भेजने के लिए खोज रहा तीसरी बाघिन, जमीन और आसमान से रखी जा रही निगरानी

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 09:38 AM (IST)

    राजाजी टाइगर रिजर्व में पांच बाघ-बाघिन भेजा जाना है। इसके ल‍िए कार्बेट प्रशासन तीसरे की तलाश में जुट गया है। वन कर्मियों की टीम चार पालतू हाथी व डॉग स्कवायड के अलावा नभ से भी ड्रोन से बाघिन को तलाशा जा रहा है।

    Hero Image
    उम्मीद है कि जल्द बाघिन पकड़ में आ जाएगी। एक जोड़ा पहले भेजा जा चुका।

    जागरण संवाददाता, रामनगर : हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजे जाने के लिए कार्बेट प्रशासन तीसरी बाघिन की तलाश में जुट गया है। वन कर्मियों की टीम, चार पालतू हाथी व डॉग स्कवायड के अलावा नभ से भी ड्रोन से बाघिन को तलाशा जा रहा है। दो दिन से जंगल छानने के बाद भी बाघिन नजर नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा पूर्व में योजना बनाई थी। जिसके तहत दो बाघिन व तीन बाघ कार्बेट पार्क के जंगल से चिन्हित कर राजाजी भेजे जाने हैं। 23 दिसंबर को कार्बेट के बिजरानी जोन से एक बाघिन व आठ जनवरी को ढेला जोन से दूसरा बाघ पकड़ा गया था। अब तीसरी बाघिन भी राजाजी टाइगर रिजर्व भेजी जानी है। इसके लिए कार्बेट प्रशासन ने बाघिन को संभवत: ढेला जोन में चिन्हित कर लिया है। उसे पकडऩे के लिए ढिकाला व कालागढ़ से चार हाथियों को बुलाया गया है।

    मंगलवार को ढिकाला से दो हाथी वन कर्मियों की टीम के साथ पहुंच गए। ड्रोन से भी चिन्हित बाघिन को तलाशने की कोशिश की गई। हालांकि अभियान पहले शुरू हो जाता, लेकिन बिजरानी जोन में बाघिन द्वारा एक महिला को निवाला बनाए जाने के बाद अभियान कुछ दिन के लिए थम गया था सीटीआर के पशु चिकित्सक दुष्यंत शर्मा ने बताया कि बाघिन को पकडऩे के लिए कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद है कि जल्द बाघिन पकड़ में आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें : तराई के डोली रेंज में ट्रैप कैमरे में कैद हुए एक साथ दो लेपर्ड, इस रेंज में पहली बार एक साथ देखे गए दो तेंदुए

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें