Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: नैनीताल व पिथौरागढ़ में आज बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 07:50 AM (IST)

    मौसम विभाग ने उत्तराखंड में नौ जुलाई को अधिकांश जगहों पर अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई है। अनेक जगहों पर भारी से बहुत भारी व कहीं कहीं पर अत्यंत भारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    नौ जुलाई को कर्मचारी व शिक्षक स्कूल व कार्यालयों में मौजूद रहेंगे।

    टीम जागरण, हल्द्वानी/पिथौरागढ़ : भारी बारिश की आशंका के चलते डीएम नैनीताल व पिथौरागढ़ ने नौ जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कर्मचारी व शिक्षक स्कूल व कार्यालयों में मौजूद रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को नैनीताल जिले के कई हिस्सों में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने नौ जुलाई को जिले में अधिकांश जगहों पर अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई है। अनेक जगहों पर भारी से बहुत भारी व कहीं कहीं पर अत्यंत भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया है।

    जिले में 12वीं तक के सभी शासकीय, अद्र्धशासकीय व निजी विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार को बंद रखा गया है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने अफसरों को अलर्ट रहने व राहत-बचाव के इंतजाम तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

    देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून पूरी तरह सक्रिय है। परिस्थितियां वर्षा के अनुकूल हैं। जिसकी वजह से शनिवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

    नैनीताल जिले में कहीं कहीं पर अत्यंत भारी व ऊधम सिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। नैनीताल के लिए रेड अलर्ट व अन्य जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डीएम ने भूस्खलन संभावित स्थलों की नियमित निगरानी करने व बंद सड़कों को तत्काल खोलने के इंतजाम रखने के लिए कहा है।

    कर्मचारी व शिक्षकों की छुट्टी नहीं

    पिथौरागढ़: मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शनिवार को जिले भर में समस्त प्राथमिक से इंटरमीडिएट कालेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा शनिवार को पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

    जिसे देखते हुए जिले के समस्त प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट के शासकीय और अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा है कि समस्त कर्मचारी और शिक्षक अपने -अपने विद्यालयों और कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। इस आदेश का पालन करना आवश्यक बताया गया है।